सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, साइड में डलवाएं ये ट्रेंडी चाक डिजाइन
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट कुर्ता चाक डिजाइन
सिंपल से प्लेन सूट के साथ ट्रेंडी स्लिट पैटर्न डलवाने के लिए आप इस तरह से जिग-जैग डिजाइन की चाक डलवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोटली बटन चाक
सिंपल से सूट को मॉडर्न लुक देने के लिए आप इस तरह के पोटली बटन की चाक भी डलवा कर स्टाइलिश लुक कुर्ता को दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट आउट डिजाइन चाक
प्लेन येलो कलर के सूट पर स्टाइलिश से चाक डलवाने के लिए आप इस तरह से कट आउट डिजाइन भी दोनों साइड पर डलवाएं। इसी तरह की डिजाइन दामन पर भी करवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट लेस डिजाइन चाक
सिंपल से कुर्ते पर एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट कलर की क्रोशिया वर्क की हुई लेस दोनों साइड पर डलवा कर ट्रेंडी स्टेट कट कुर्ता बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क लेस
ब्लू कलर के प्लेन शरारा कुर्ता के साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप दोनों साइड पर मिरर वर्क की हुई पतली सी लेस लगवाए और ट्रेंडी सा साइड स्लिट लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट वर्क लेस
फ्लोरल प्रिंट कुर्ते को क्लासी लुक देने के लिए आप चाक और दामन पर इस तरह से कट वर्क की हुई लेस तीनों तरफ लगवाएं और इस लेस को स्लीव्स और बॉटम पर भी यूज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टैसेल्स डिजाइन चाक
प्लेन कुर्ते पर आप कपड़े से टैसेल्स बनवाकर इसे साइड स्लिट के साथ हैंग करें और एक सिंपल से कुर्ते को ट्रेंडी लुक दें।