Hindi

सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, साइड में डलवाएं ये ट्रेंडी चाक डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट कुर्ता चाक डिजाइन

सिंपल से प्लेन सूट के साथ ट्रेंडी स्लिट पैटर्न डलवाने के लिए आप इस तरह से जिग-जैग डिजाइन की चाक डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोटली बटन चाक

सिंपल से सूट को मॉडर्न लुक देने के लिए आप इस तरह के पोटली बटन की चाक भी डलवा कर स्टाइलिश लुक कुर्ता को दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट आउट डिजाइन चाक

प्लेन येलो कलर के सूट पर स्टाइलिश से चाक डलवाने के लिए आप इस तरह से कट आउट डिजाइन भी दोनों साइड पर डलवाएं। इसी तरह की डिजाइन दामन पर भी करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट लेस डिजाइन चाक

सिंपल से कुर्ते पर एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट कलर की क्रोशिया वर्क की हुई लेस दोनों साइड पर डलवा कर ट्रेंडी स्टेट कट कुर्ता बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लेस

ब्लू कलर के प्लेन शरारा कुर्ता के साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप दोनों साइड पर मिरर वर्क की हुई पतली सी लेस लगवाए और ट्रेंडी सा साइड स्लिट लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट वर्क लेस

फ्लोरल प्रिंट कुर्ते को क्लासी लुक देने के लिए आप चाक और दामन पर इस तरह से कट वर्क की हुई लेस तीनों तरफ लगवाएं और इस लेस को स्लीव्स और बॉटम पर भी यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टैसेल्स डिजाइन चाक

प्लेन कुर्ते पर आप कपड़े से टैसेल्स बनवाकर इसे साइड स्लिट के साथ हैंग करें और एक सिंपल से कुर्ते को ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: Pinterest

छोटे बाल बड़ा स्टाइल! बनाएं Prajakta से 7 Gen-Z हेयरस्टाइल

गर्मी में ब्रा से छुटकारा, ऑफिस में Try करें 9 Half Blouse

पति के साथ करनी है शिवरात्रि की पूजा, तो पहनें Urvashi Rautela से सूट

Gold Stud में लाएं ट्रेंडी ट्विस्ट ! फ्लोरल डिजाइन से बढ़ाएं शान