Hindi

गर्मी में ब्रा से छुटकारा, ऑफिस+घर में स्टाइल करें Half Blouse

Hindi

कट स्लीव हाफ ब्लाउज डिजाइंस

गर्मी में शानदार फैशन सेंस से लाइमलाइट चुराना चाहती हैं तो इस तरह के कट स्लीव हाफ ब्लाउज डिजाइन्स से आइडियाज ले सकती हैं। ऐसे पैडेड ब्लाउज में ब्रा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लाइनिंग ब्लाउज

अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप पैडेड पैटर्न ऐसा ब्राइट कलर का स्वीटहार्ट नेक लाइनिंग ब्लाउज पहना सकती हैं। ऐसा ब्लाउज डिजाइन आपको ग्लैम लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज

ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसे सिंपल थ्रेड एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज में हाफ स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन हर कॉटन साड़ी और प्लाजो दोनों पर जचेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

अट्रैक्टिव लुक के लिए आप अपनी ऑफिस साड़ी के साथ ऐसा स्कूप नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। पैडेड में ऐसा ब्लाउज बहुत सुंदर थ्रेड वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल डोरी पैटर्न पैडेड ब्लाउज

अपनी लाइटवेट साड़ी के साथ आप ऐसा रेडीमेड डबल डोरी पैटर्न पैडेड ब्लाउज को टीमअप कर सकती हैं। आजकल ऐसे हाफ ब्लाउज का यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक हाफ ब्लाउज

अपनी साड़ी के साथ सिंपल आइवरी ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो इस तरह का हाफ स्लीव्स वाला डीप नेक हाफ ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन बॉर्डर स्क्वायर नेक ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं, तो ऐसा ब्लैक कलर का गोल्डन बॉर्डर स्क्वायर नेक ब्लाउज देख सकती हैं। यह कलर हर किसी भी साड़ी पर परफेक्ट मैच हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन लेस साटन ब्लाउज

सादा पैटर्न में अगर आप हाफ कट स्लीव ब्लाउज लेना चाहती हैं तो ऐसा पैटर्न चुनें। इस तरह का सीक्विन लेस साटन ब्लाउज आपको हमेशा बोल्ड और स्टालिश पैटर्न देगा। 

Image credits: social media

पति के साथ करनी है शिवरात्रि की पूजा, तो पहनें Urvashi Rautela से सूट

Gold Stud में लाएं ट्रेंडी ट्विस्ट ! फ्लोरल डिजाइन से बढ़ाएं शान

बहु लगेगी चमकता सितारा ! Tara Sutaria से शिव पूजा में पहनें 7 सूट

कंफर्ट+स्टाइल एक साथ ! Co Ord Set पहन ऑफिस में पाएं बॉसी लुक