गर्मी में शानदार फैशन सेंस से लाइमलाइट चुराना चाहती हैं तो इस तरह के कट स्लीव हाफ ब्लाउज डिजाइन्स से आइडियाज ले सकती हैं। ऐसे पैडेड ब्लाउज में ब्रा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप पैडेड पैटर्न ऐसा ब्राइट कलर का स्वीटहार्ट नेक लाइनिंग ब्लाउज पहना सकती हैं। ऐसा ब्लाउज डिजाइन आपको ग्लैम लुक देगा।
ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसे सिंपल थ्रेड एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज में हाफ स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन हर कॉटन साड़ी और प्लाजो दोनों पर जचेगा।
अट्रैक्टिव लुक के लिए आप अपनी ऑफिस साड़ी के साथ ऐसा स्कूप नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। पैडेड में ऐसा ब्लाउज बहुत सुंदर थ्रेड वर्क किया गया है।
अपनी लाइटवेट साड़ी के साथ आप ऐसा रेडीमेड डबल डोरी पैटर्न पैडेड ब्लाउज को टीमअप कर सकती हैं। आजकल ऐसे हाफ ब्लाउज का यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है।
अपनी साड़ी के साथ सिंपल आइवरी ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो इस तरह का हाफ स्लीव्स वाला डीप नेक हाफ ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं, तो ऐसा ब्लैक कलर का गोल्डन बॉर्डर स्क्वायर नेक ब्लाउज देख सकती हैं। यह कलर हर किसी भी साड़ी पर परफेक्ट मैच हो सकता है।
सादा पैटर्न में अगर आप हाफ कट स्लीव ब्लाउज लेना चाहती हैं तो ऐसा पैटर्न चुनें। इस तरह का सीक्विन लेस साटन ब्लाउज आपको हमेशा बोल्ड और स्टालिश पैटर्न देगा।