Hindi

पति के साथ करनी है शिवरात्रि की पूजा, तो पहनें Urvashi Rautela से सूट

Hindi

शरारा सूट

गोल्डन कलर के इस शरारा सूट में उर्वशी काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ आप ग्लोसी मेकअप के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी करें। यह आप पर खूब जचेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लाजो सूट

उर्वशी का यह शरारा सूट वेडिंग फंक्शन से लेकर किसी भी पूजा के लिए बेस्ट है। ऐसे सूट्स आप ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल स्लीव सूट

उर्वशी रौतेला इसमें ब्लू कलर के जार्जेट फुल स्लीव सूट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने फैंसी पायजामा पहना है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

स्लीवलेस सूट

इस फोटो में उर्वशी स्लीवलेस शरारा सूट में दिखाई दे रही हैं। ऐसे शरारा सूट हल्दी जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं। इसे आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डिजाइनर सूट

उर्वशी ने इसमें पर्पल डिजाइनर सूट पहना है। इस जॉर्जेट सूट में थ्रेड और सीक्वेंस एंब्रॉयडरी का वर्क है। ऐसे सूट्स को आप 2000 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media

Gold Stud में लाएं ट्रेंडी ट्विस्ट ! फ्लोरल डिजाइन से बढ़ाएं शान

बहु लगेगी चमकता सितारा ! Tara Sutaria से शिव पूजा में पहनें 7 सूट

कंफर्ट+स्टाइल एक साथ ! Co Ord Set पहन ऑफिस में पाएं बॉसी लुक

मुंडों के दिलों पर चलेगा जादू ! फेयरवेल में पहनें 8 Net Saree