Hindi

मुंडों के दिलों पर चलेगा जादू ! फेयरवेल में पहनें 8 Net Saree

Hindi

कॉलेज फेयरवेल पर पहनें नेट साड़ी

फरवरी-मार्च आते ही स्कूल-कॉलेज में फेयरवेल का दौर शुरू हो जाता है। आप भी फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी तलाश रही हैं तो इन नेट साड़ी को जरूर देखें। जिसे पहन आप ग्लैमरस डीवा लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फेयरवेल के लिए साड़ी

वाइब्रेंट कलर हर कोई पहनता है। आप नोरा फतेही से इंस्पायर्ड व्हाइट साड़ी चुनें। इसमें हैवी वर्क है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज-चोकर नेकलेस पहना है। आप ब्रालेट संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी पहन फेयरवेल में ढाएं कहर

फेयरवल साड़ी के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सिंपल सी ब्लैक साड़ी खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 रु तक मिल जाएगी। आप इसे मैचिंग-कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क नेट साड़ी

फेयरवेल बार-बार नहीं आता। ऐसे में स्टाइलिश दिखना बनता है। आप स्टोन वर्क पर अनन्या सी खरीदें। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ब्लाउज संग बोल्ड लुक चुना है। इसे पहनकर हीरोइन से कम नहीं लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी फॉर फेयरवेल

फेयरवेल में वाइब्रेंट कलर चुनते हैं गोल्डन साड़ी भी पहनी जा सकती है। इसे आप किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं। बाजार में 1500 रु तक मिल जाएगी। साथ में डीप नेक ब्लाउज खिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज

नेट साड़ी से हटकर कुछ चाहिए तो शनाया कपूर सा प्लेन विद हैवी ब्लाउज चुनें। आजकल ऐसा लुक पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने सोबर साड़ी हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज संग पहनी है।

Image credits: insta
Hindi

साटन साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

फेयरवेल में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए साटन साड़ी चुनी जा सकती है। अलेखा ने सितारा बॉर्डर पर इसे चुना है। साथ में स्वीटहार्ट ब्रालेट लुक ग्लैमरस बनाने के साथ इंहेंस कर रही है।

Image credits: insta

स्लिम कमर देख BF का फेस करेगा ब्लश! पहनें 6 बैक डोरी वाले सूट

बेटी को दें Rasika Dugal सी साड़ियां, ननद-जेठानी पूछेगी दुकान का पता!

बहुरानी की बन जाएंगी फेवरेट ! Maha Shivratri गिफ्ट करें 5 यूनिक बिछिया

आश्रम की बबिता जी से 6 सिजलिंग Blouse पहन, कर्वी वुमन लगेंगी Bold+Cool