Hindi

आश्रम की बबिता जी से 6 सिजलिंग Blouse पहन, कर्वी वुमन लगेंगी Bold+Cool

Hindi

चिकनकारी स्लीवलेस ब्लाउज

प्रीड्रेप साड़ी के साथ त्रिधा चौधरी ने चिकनकारी स्लीवलेस ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज पहना है जो दिखने में उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: our own
Hindi

डीप सीक्वेन यू शेप ब्लाउज

त्रिधा चौधरी ने सीक्वेन साड़ी के साथ डीप यू शेप ब्लाउज पहना है। साथ में ब्लाउज के नीचे लटकन लगी है। आप भी ऐसी लटकन लगवाकर सिंपल ब्लाउज को ब्यूटीफुल बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी शेप एंब्रॉयडरी ब्लाउज

त्रिधा चौधरी की रफल साड़ी और उसके साथ पहना गया डीप वी शेप ब्लाउज भी काफी खास लग रहा है। अगर आप आश्रम की बबिता जी सा फिगर एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो डीप वी शेप ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो हाफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज

एंब्रायडरी ब्लाउज को आप लहंगे के साथ वियर कर सकते हैं। ऐसे ब्लाउज संग आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आजकल स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को पसंद किया जा रहे हैं जो बोल्ड लुक देते हैं। आप प्लेन साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस क्रॉस ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल के क्रिस क्रॉस ब्लाउज भी दिखने में काफी हॉट लगते हैं। आप भी न्यू ब्लाउज लुक से खुद को खूबसूरत बना लें।

Image credits: instagram

Mens Office Outfits: ऑफिस में दिखना है हैंडसम+कूल, पहनें ये आउफिट

Mahashivratri पर होगी शिव की कृपा ! घर के हर कोने को इन 5 तरह से सजाएं

हाई हील्स से लेकर जूती तक प्लाजो के साथ पहनें 7 ट्रेंडी फुटवियर

शादी की सालगिरह को बनाएं स्पेशल, सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है ये केक