Mahashivratri पर होगी शिव की कृपा ! घर के हर कोने को इन 5 तरह से सजाएं
Hindi

Mahashivratri पर होगी शिव की कृपा ! घर के हर कोने को इन 5 तरह से सजाएं

फूलों से सजाएं
Hindi

फूलों से सजाएं

इस त्योहार को खास बनाने के लिए आप इसे फूलों से सजाएं। आप इसमें बेल का फूल, शमी का फूल, कनेर का फूल, जैसे फूलों का जरूर चुनाव करें।

Image credits: Social Media
रंगोली से सजाएं घर
Hindi

रंगोली से सजाएं घर

महाशिवरात्रि पर आप घर में रंगोली बनाकर इसे सजा सकते हैं। रंगोली को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसमें डमरू, त्रिशूल, ओम जैसी चीजें बनाएं। इससे शिव की कृपा आप पर बरसेगी।

Image credits: Social Media
 दीयों से करें डेकोरेट
Hindi

दीयों से करें डेकोरेट

महाशिवरात्रि पर घर को दिए से सजाएं। यह दिखने में खूबसूरत लगेगा। साथ ही इससे आपके घर में शांति और सुख-समृद्धि का वातावरण भी बनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पूजा के लिए बनाएं खास कॉर्नर

महाशिवरात्रि के दिन पूजा करने के लिए आप खास कॉर्नर डेकोरेट करें। इसे आप लाइट्स और कई डेकोरेटिव आइटम्स से सजाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेलपत्र-आम के पत्ते से सजाएं

महाशिवरात्रि के मौके पर आप अपने घर को बेलपत्र और आम के पत्ते लगाकर भगवान शिव का स्वागत करें। कहा जाता है कि यह भगवान शिव को काफी पसंद है।

Image credits: Social Media

हाई हील्स से लेकर जूती तक प्लाजो के साथ पहनें 7 ट्रेंडी फुटवियर

शादी की सालगिरह को बनाएं स्पेशल, सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है ये केक

ऑफिस में चुनें ब्रोकेड पैंट, सब कहेंगे- शादी के बाद फैशनेबल हो गईं मैम

Holi पर बहु लगेगी महलों की रानी, सास दिलाए 5gm Gold झुमके