Holi पर बहु लगेगी महलों की रानी, सास दिलाए 5gm Gold झुमके
Hindi

Holi पर बहु लगेगी महलों की रानी, सास दिलाए 5gm Gold झुमके

फैंसी और स्टाइलिश गोल्ड झुमका
Hindi

फैंसी और स्टाइलिश गोल्ड झुमका

इस होली, बहुरानी को अगर गोल्ड गिफ्ट करना है तो आप ऐसे फैंसी और स्टाइलिश गोल्ड झुमका डिजाइन चुन सकते हैं। इस तरह के 5 ग्राम गोल्ड स्टड झुमकी से बहु की सुंदरता खिल उठेगी।

Image credits: social media
मल्टी लेयरिंग गोल्ड झुमका
Hindi

मल्टी लेयरिंग गोल्ड झुमका

कान में हैवी इयररिंग्स पहनाना है तो आप ऐसा मल्टी लेयरिंग गोल्ड झुमका डिजाइन इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको स्टड्स में 3 D डिजाइन फ्लावर लुक भी मिल जाएगा।

Image credits: social media
लॉन्ग लेंथ फ्लोरल स्टड्स झुमका
Hindi

लॉन्ग लेंथ फ्लोरल स्टड्स झुमका

आपको गोल्डन में फ्लोरल डिजाइन की झुमकी और स्टड साथ में मिल जाएंगे। आप उन्हें चाहे तो झुमकी हटाकर केवल फ्लोरल स्टड्स पहन सुंदर दिख सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल टैंपल जूलरी झुमके

आजकल केज के साथ ट्रेडिशनल टैंपल जूलरी झुमके वाले डिजाइन भी खूब फेमस हो रहे हैं। आपकी बहु ऐसे डिजाइन को पहनकर भी खूब सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाले गोल्ड झुमके

झुमकी के साथ फ्लोवर डिजाइन स्टड्स जुड़े हुए हैं। आप इस तरह के फैंसी लटकन वाले गोल्ड झुमके भी बहुरानी को गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे पीस हर आउटफिट की खूबसूरती बढ़ाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर झुमकी सेट

अगर आपको हैवी झुमकी लुक चाहिए तो एक या 2 नहीं बल्कि मल्टीलेयर झुमकी पहन खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं। इस तरह के झुमके बहुओं को पहली नजर में पंसद आ जाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हूप्स स्टाइल गोल्ड झुमकी

अगर आपको फैंसी और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह के स्टनिंग हूप्स स्टाइल गोल्ड झुमकी चुनें। ऐसे पीस आपकी बहुरानी की सुंदरता को निखार देंगे और साथ ही साड़ी पर शानदार लगेंगे।

Image credits: instagram

शादी में लहंगा और साड़ी पहन कर हो गए हैं बोर, पहनें लाइट वेट Net Gown

महिलाओं के शरीर पर तिल का है खास महत्व, ये हैं Lucky Mole

झुमका-चांदबाली नहीं, Bahubali Earrings पहन बनें परम सुंदरी!

झीलों के शहर भोपाल में घूमने के लिए बेस्ट है 5 झीलें