शादी में लहंगा और साड़ी पहन कर हो गए हैं बोर, पहनें लाइट वेट Net Gown
Other Lifestyle Feb 24 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पर्पल नेट गाउन
शादी हो या पार्टी आप ये सुंदर सा ने गाउन वीयर करें। इसमें आप बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आएंगी। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो आप इसे चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मरुन हाइ नेक नेट गाउन
अगर आप स्लीम ट्रीम है तो आप ये हाइ नेक मरुन गाउन पार्टी के लिए खरीदें। इसमें आप बेहद यूनिक और क्लासिक लगेंगी। इस ड्रेस में आप हल्का फील करेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बेबी पिंक नेट गाउन
फ्रॉक की तरह ये गाउन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। गाउन के फ्लोर में फ्लावर वर्क गाउन को खूबसूरत बना रहा। लाइट वेट ये ड्रेस बेहद सुंदर नजर आ रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
अटैच दुपट्टा नेट गाउन
नेट का आंचल की तरह अटैच दुपट्टा वाला ये गाउन सिंपल और शोवर है। इसे पहनने के बाद बेहद क्लासिक लगेंगी। अगर आपको भी किसी खास पार्टी में जाना हो तो आप इस तरह का गाउन वीयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रील स्लीव्स गाउन
मोटी लड़कियों के लिए भी ये गाउन 1 नंबर है। इसमें आपका मोटापा नजर नहीं आएगा। आप ऐसे नेट गाउन खुद के लिए ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बार्बी नेट गाउन
खुद का बर्थडे हो या किसी पार्टी में जाना हो तो आप ये गाउन पहनें। इसमें आप डॉल लगेंगी।