झीलों के शहर भोपाल में आपका स्वागत है, यहां घूमने के लिए 5 बेस्ट झीलें
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
भोजताल (बड़ा तालाब/ऊपरी झील)
अगर आप भोपाल जा रहे हैं तो झीलों के शहर को देखना न भूलें। अपर लेक में एक बोट क्लब है जहां आप पैडल बोट, स्पीड बोट और क्रूज का भी मजा ले सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
छोटा तालाब (निचला झील)
छोटा तालाब या लोअर लेक भोपाल में स्थित एक झील है। यह भोजताल या अपर लेक के साथ मिलकर भोज वेटलैंड बनाती है। भोपाल को 'झीलों का शहर' कहा जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
शाहपुरा झील
शाहपुरा झील मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों में से एक में स्थित है । यह भी भोपाल में मौजूद जल निकायों में से एक है और यह एक मानव निर्मित बारहमासी झील है।
Image credits: pinterest
Hindi
मोतिया तालाब
नवाब शाहजहां बेगम ने तीन सीढ़ीनुमा तालाब बनवाए थे। इनमें से पहली सीढ़ी पर मोतिया तालाब, दूसरी पर नवाब सिद्दीक हसन तालाब और तीसरी सीढ़ी पर मुंशी हुसैन खां तालाब है।
Image credits: pinterest
Hindi
लेंदिया तालाब
भोपाल में इस तालाब के लिए कहा भी जाता है, "तालों में ताल भोपाल का ताल बाकी सब तलैया", अर्थात यदि सही अर्थों में तालाब कोई है तो वह है भोपाल का तालाब।