झीलों के शहर भोपाल में आपका स्वागत है, यहां घूमने के लिए 5 बेस्ट झीलें
Hindi

झीलों के शहर भोपाल में आपका स्वागत है, यहां घूमने के लिए 5 बेस्ट झीलें

भोजताल (बड़ा तालाब/ऊपरी झील)
Hindi

भोजताल (बड़ा तालाब/ऊपरी झील)

अगर आप भोपाल जा रहे हैं तो झीलों के शहर को देखना न भूलें। अपर लेक में एक बोट क्लब है जहां आप पैडल बोट, स्पीड बोट और क्रूज का भी मजा ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
छोटा तालाब (निचला झील)
Hindi

छोटा तालाब (निचला झील)

छोटा तालाब या लोअर लेक भोपाल में स्थित एक झील है। यह भोजताल या अपर लेक के साथ मिलकर भोज वेटलैंड बनाती है। भोपाल को 'झीलों का शहर' कहा जाता है।

Image credits: pinterest
शाहपुरा झील
Hindi

शाहपुरा झील

शाहपुरा झील मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों में से एक में स्थित है । यह भी भोपाल में मौजूद जल निकायों में से एक है और यह एक मानव निर्मित बारहमासी झील है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोतिया तालाब

नवाब शाहजहां बेगम ने तीन सीढ़ीनुमा तालाब बनवाए थे। इनमें से पहली सीढ़ी पर मोतिया तालाब, दूसरी पर नवाब सिद्दीक हसन तालाब और तीसरी सीढ़ी पर मुंशी हुसैन खां तालाब है।

Image credits: pinterest
Hindi

लेंदिया तालाब

भोपाल में इस तालाब के लिए कहा भी जाता है, "तालों में ताल भोपाल का ताल बाकी सब तलैया", अर्थात यदि सही अर्थों में तालाब कोई है तो वह है भोपाल का तालाब।

Image credits: pinterest

18Kt मोटी Gold चेन में डालें 22 Kt का पेंडेंट, सस्ते में दिखेगा सेठानी लुक

महंगी दिखेगी बजट में मिलेगी! घुंघरू छोड़ खरीदें फ्लोरल Silver Payal

1/2 मी. कपड़े से बनवा लें भोपाली पर्स, हजारों के बैग्स हो जाएंगे फेल

भोपाल में घूमने के लिए ये है बेस्ट जगहें, जाएं तो जरूर करें एक्सप्लोर