अगर आप भोपाल जा रहे हैं तो झीलों के शहर को देखना न भूलें। अपर लेक में एक बोट क्लब है जहां आप पैडल बोट, स्पीड बोट और क्रूज का भी मजा ले सकते हैं।
छोटा तालाब या लोअर लेक भोपाल में स्थित एक झील है। यह भोजताल या अपर लेक के साथ मिलकर भोज वेटलैंड बनाती है। भोपाल को 'झीलों का शहर' कहा जाता है।
शाहपुरा झील मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों में से एक में स्थित है । यह भी भोपाल में मौजूद जल निकायों में से एक है और यह एक मानव निर्मित बारहमासी झील है।
नवाब शाहजहां बेगम ने तीन सीढ़ीनुमा तालाब बनवाए थे। इनमें से पहली सीढ़ी पर मोतिया तालाब, दूसरी पर नवाब सिद्दीक हसन तालाब और तीसरी सीढ़ी पर मुंशी हुसैन खां तालाब है।
भोपाल में इस तालाब के लिए कहा भी जाता है, "तालों में ताल भोपाल का ताल बाकी सब तलैया", अर्थात यदि सही अर्थों में तालाब कोई है तो वह है भोपाल का तालाब।