Hindi

महंगी दिखेगी बजट में मिलेगी! घुंघरू छोड़ खरीदें फ्लोरल Silver Payal

Hindi

फ्लोरल सिल्वर पायल

घुंघरू-लड़ी और मीनाकरी चांदी की पायल हर कोई पहनता है लेकिन अब ये फैशन पुराना हो गया है। ऐसे में कुछ फैशनेबल ट्राई करते हुए फ्लोरल सिल्वर पायल चुनें। जो पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली सिल्वर पायल

पिकॉक कलर में ये चांदी पायल पैरों को शाही लुक देगी। यहां क्यूबिक सिल्वर चेन में हरे-लाल नग पर फूल लगे हैं। आप इसे अलता संग पहनें तो लुक और भी ज्यादा कमाल का आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजस्टेबल चांदी की पायल फैंसी डिजाइन

कड़ा पायल की तर्ज पर ये एडजस्टेबल सिल्वर पायल मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं। सुनार की दुकान में 4-5 हजार तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल विद फ्लोरल हुक

सिल्वर रेट हाई चल रहा है। अगर चांदी पायल नहीं खरीद पा रही हैं तो ऑक्सीडाइज्ड प्लोरल पायल चुनें। ये बारीक आइबॉल चेन और फ्लोरल हुक के साथ आती है। आप इसे पार्टी-फंक्शन में कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पट्टी वाली सिल्वर पायल विद हुक

छमछम वाली पायल का जमाना गया। आप क्लास दिखाते हुए प्लेन पट्टी वाली सिल्वर पायल चुनें। यहां नग-चांदी पर बड़ा सा हुक लगा है। आप इसे डेलीवियर के लिए विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सिल्वर पायल डिजाइन

ऑफिस में घुंघरू वाली पायल परेशान करती है। इंबेरसमेंट से बचने के लिए सिंपल चेन पर नग वाली फ्लोरल पायल चुनें। ये पैरों की शोभा बढ़ाने के साथ मजबूती भी सालोंसाल वाली देगी।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें लीफ पैटर्न सिल्वर पायल

बजट की टेंशन नहीं है तो क्लोसेट में लीफ पैर्टन पर ये नग वाली सिल्वर पायल शामिल करना बनता है। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ये नेकलेस तर्ज पर आती है। आप भी इसे पहन यूनिक दिखेगी।

Image credits: instagram

1/2 मी. कपड़े से बनवा लें भोपाली पर्स, हजारों के बैग्स हो जाएंगे फेल

भोपाल में घूमने के लिए ये है बेस्ट जगहें, जाएं तो जरूर करें एक्सप्लोर

महाशिवरात्रि पर लगाएं स्टाइल का तड़का ! पहनें Kajol के 5 ब्लाउज डिजाइन

Mrs नहीं लगें मैडोना! शादी बाद पहनें Prajakta Koli से 8 ब्लाउज