Hindi

1/2 मी. कपड़े से बनवा लें भोपाली पर्स, हजारों के बैग्स हो जाएंगे फेल

Hindi

सीक्वेंस भोपाली पर्स डिजाइन

सीक्वेंस फैब्रिक बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में आप आधा मीटर सीक्वेंस के फैब्रिक से इस तरह का गोल्डन, सिल्वर या रोज गोल्ड कलर का पोटली बैग बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी पोटली बैग

बनारसी साड़ी या चुन्नी के फैब्रिक को रीयूज करते हुए आप इस तरीके का भोपाली पर्स बनवाएं। इसके आजू-बाजू लेस लगाकर डिटेलिंग दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक जरी वर्क भोपाली पर्स

हर महिला के वार्डरोब में ब्लैक कलर का जरी वर्क किया हुआ भोपाली पर जरूर होना चाहिए। इसे आप इंडियन-वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट फैब्रिक से बनवाएं पोटली बैग

मेहरून कलर के प्लेन वेलवेट फैब्रिक से आप भोपाली पर्स बनवा सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए एक मोतियों की बेल्ट डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टैसेल्स डिजाइन भोपाली पर्स

गोल्डन कलर के मिरर वर्क फैब्रिक के साथ आप इस तरीके का भोपाली पोटली बैग  बनवाएं। उसमें गोल्डन टैसेल्स लगवा कर एकदम ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर टैसेल्स पोटली पर्स

प्लेन गोल्डन कलर के फैब्रिक को लेकर आप पोटली बैग बनवाएं और इसे हाई-फाई और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें मिरर वर्क टैसेल्स लगाकर ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क भोपाली पर्स

व्हाइट कलर के फैब्रिक पर थ्रेड वर्क किया हुआ पर्स एकदम सटल और क्लासी लगेगा। इसके आजू-बाजू गोटा पट्टी लेस लगाएं और ऊपर से मोतियों की स्ट्रिंग दें। 

Image credits: Pinterest

भोपाल में घूमने के लिए ये है बेस्ट जगहें, जाएं तो जरूर करें एक्सप्लोर

महाशिवरात्रि पर लगाएं स्टाइल का तड़का ! पहनें Kajol के 5 ब्लाउज डिजाइन

Mrs नहीं लगें मैडोना! शादी बाद पहनें Prajakta Koli से 8 ब्लाउज

भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, क्या छुपे हैं इसके राज?