सीक्वेंस फैब्रिक बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में आप आधा मीटर सीक्वेंस के फैब्रिक से इस तरह का गोल्डन, सिल्वर या रोज गोल्ड कलर का पोटली बैग बनवाएं।
बनारसी साड़ी या चुन्नी के फैब्रिक को रीयूज करते हुए आप इस तरीके का भोपाली पर्स बनवाएं। इसके आजू-बाजू लेस लगाकर डिटेलिंग दें।
हर महिला के वार्डरोब में ब्लैक कलर का जरी वर्क किया हुआ भोपाली पर जरूर होना चाहिए। इसे आप इंडियन-वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं।
मेहरून कलर के प्लेन वेलवेट फैब्रिक से आप भोपाली पर्स बनवा सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए एक मोतियों की बेल्ट डलवाएं।
गोल्डन कलर के मिरर वर्क फैब्रिक के साथ आप इस तरीके का भोपाली पोटली बैग बनवाएं। उसमें गोल्डन टैसेल्स लगवा कर एकदम ट्रेंडी लुक दें।
प्लेन गोल्डन कलर के फैब्रिक को लेकर आप पोटली बैग बनवाएं और इसे हाई-फाई और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें मिरर वर्क टैसेल्स लगाकर ट्रेंडी लुक दें।
व्हाइट कलर के फैब्रिक पर थ्रेड वर्क किया हुआ पर्स एकदम सटल और क्लासी लगेगा। इसके आजू-बाजू गोटा पट्टी लेस लगाएं और ऊपर से मोतियों की स्ट्रिंग दें।