भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, क्या छुपे हैं इसके राज?
Hindi

भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, क्या छुपे हैं इसके राज?

ताज उल के 10 फैक्ट
Hindi

ताज उल के 10 फैक्ट

भोपाल, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है। यहां स्थित ताज उल मस्जिद (Taj-ul-Masajid) न सिर्फ भारत बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक मानी जाती है। जानें इससे जुड़े फैक्ट!

Image credits: social media
शाहजहां बेगम ने रखी थी नींव
Hindi

शाहजहां बेगम ने रखी थी नींव

मस्जिद का निर्माण भोपाल की महिला शासक शाहजहां बेगम ने 19वीं शताब्दी में शुरू कराया था। लेकिन उनके निधन के बाद यह निर्माण कार्य अधूरा रह गया, जिसे 20वीं शताब्दी में पूरा किया गया।

Image credits: social media
विशाल परिसर और 2 ऊंची मीनारें
Hindi

विशाल परिसर और 2 ऊंची मीनारें

इस मस्जिद का प्रांगण बेहद विशाल है और इसकी दो ऊंची गुलाबी मीनारें इसे दूर से ही पहचान दिलाती हैं। इसके अलावा, अंदरूनी हॉल में कई गुंबद और शानदार नक्काशी देखने को मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

मुगल और अफगान आर्किटेक्चर

इस मस्जिद की वास्तुकला में मुगल और अफगान शैली की झलक देखने को मिलती है। इसकी भव्यता ताज महल से प्रेरित लगती है, वहीं इसमें अफगानी टच भी दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

175 फीट ऊंचे गुंबद

मस्जिद में सफेद संगमरमर से बने 175 फीट ऊंचे गुंबद इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा, नक्काशीदार मेहराबें इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हजारों नमाजियों की एक साथ जगह

ताज उल मस्जिद में एक बार में करीब 25,000 से 50,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं, जिससे इसकी विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल आने पर जरूर जाएं

अगर आप भोपाल में global investors summit 2025 के लिए आए हैं, तो ताज उल मस्जिद को अपनी लिस्ट में शामिल करें। यह धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि इतिहास और वास्तुकला का जीवंत उदाहरण भी है।

Image credits: social media

पहली मुलाकात में रिश्ता होगा पक्का, पहनें प्राजक्ता कोली से 8 सोबर लहंगे

लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit

सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट

बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक