आलिया भट्ट ने सूट के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी किया है। बालों में लगा पर्पल बांधनी प्रिंट हेयर रिबन लाइमलाइट लूट रहा है। आप भी डिफरेंट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं।
बालों को स्टाइल करने के लिए जरूरी नहीं कि आप हैवी या महंगे हेयर एक्सेसरीज खरीदें। आप ₹50 में मिलने वाले मल्टी कलर या 2 कलर हेयर रिबन से भी बालों को स्टाइल कर सकती हैं।
फिशटेल पोनीटेल बनाना है तो साथ में ड्रेस से मैचिंग रिबन का इस्तेमाल करें। आपका ओवरऑल लुक बदल जाएगा।
आपको आसानी से मार्केट में वेलवेट हेयर रिबन मिल जाएंगे। इन्हें नॉट लगाकर बो डिजाइन में बालों में स्टाइल करें।
बालों की पोनीटेल बनाने के बाद आप उसमें स्ट्राइप्ड हेयर रिबन भी बांध सकती हैं जो दिखने में कूल लुक देते हैं।
आप पोल्का डॉट सूट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग पोल्का डॉट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो लो हेयर बन में हेयर रिबन को टाई कर सकती हैं।