बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक
Hindi

बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक

बांधनी प्रिंट सिल्क हेयर रिबन
Hindi

बांधनी प्रिंट सिल्क हेयर रिबन

आलिया भट्ट ने सूट के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी किया है। बालों में लगा पर्पल बांधनी प्रिंट हेयर रिबन लाइमलाइट लूट रहा है। आप भी डिफरेंट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
2 कलर हेयर रिबन
Hindi

2 कलर हेयर रिबन

बालों को स्टाइल करने के लिए जरूरी नहीं कि आप हैवी या महंगे हेयर एक्सेसरीज खरीदें। आप ₹50 में मिलने वाले मल्टी कलर या 2 कलर हेयर रिबन से भी बालों को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
चुनें प्रिंटेड हेयर रिबन
Hindi

चुनें प्रिंटेड हेयर रिबन

फिशटेल पोनीटेल बनाना है तो साथ में ड्रेस से मैचिंग रिबन का इस्तेमाल करें। आपका ओवरऑल लुक बदल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट मैरून हेयर रिबन

आपको आसानी से मार्केट में वेलवेट हेयर रिबन मिल जाएंगे। इन्हें नॉट लगाकर  बो डिजाइन में बालों में स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्राइप्ड हेयर रिबन

बालों की पोनीटेल बनाने के बाद आप उसमें स्ट्राइप्ड हेयर रिबन भी बांध सकती हैं जो दिखने में कूल लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पोल्का डॉट रिबन

आप पोल्का डॉट सूट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग पोल्का डॉट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो लो हेयर बन में हेयर रिबन को टाई कर सकती हैं। 

Image credits: social media

7 Indigo Straight Kurta, ऑफिस में एंट्री मारते ही अटक जाएगी सबकी नजर

हारिस रऊफ की बेगम सा दिखेगा रुबाब, पहनें ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट्स

हर औरत के पास होनी चाहिए ये 7 रंग की चप्पल, पहनते ही कमाल लगेगा हुस्न

बेस्ट फ्रेंड को भी होगी जलन, जब पार्टी में सूट पर पहनकर जाएंगी 7 जूती