बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक
Other Lifestyle Feb 24 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बांधनी प्रिंट सिल्क हेयर रिबन
आलिया भट्ट ने सूट के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी किया है। बालों में लगा पर्पल बांधनी प्रिंट हेयर रिबन लाइमलाइट लूट रहा है। आप भी डिफरेंट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
2 कलर हेयर रिबन
बालों को स्टाइल करने के लिए जरूरी नहीं कि आप हैवी या महंगे हेयर एक्सेसरीज खरीदें। आप ₹50 में मिलने वाले मल्टी कलर या 2 कलर हेयर रिबन से भी बालों को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चुनें प्रिंटेड हेयर रिबन
फिशटेल पोनीटेल बनाना है तो साथ में ड्रेस से मैचिंग रिबन का इस्तेमाल करें। आपका ओवरऑल लुक बदल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
वेलवेट मैरून हेयर रिबन
आपको आसानी से मार्केट में वेलवेट हेयर रिबन मिल जाएंगे। इन्हें नॉट लगाकर बो डिजाइन में बालों में स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्राइप्ड हेयर रिबन
बालों की पोनीटेल बनाने के बाद आप उसमें स्ट्राइप्ड हेयर रिबन भी बांध सकती हैं जो दिखने में कूल लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पोल्का डॉट रिबन
आप पोल्का डॉट सूट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग पोल्का डॉट हेयर रिबन ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो लो हेयर बन में हेयर रिबन को टाई कर सकती हैं।