हर औरत के पास होनी चाहिए ये 7 रंग की चप्पल, पहनते ही कमाल लगेगा हुस्न
Hindi

हर औरत के पास होनी चाहिए ये 7 रंग की चप्पल, पहनते ही कमाल लगेगा हुस्न

डिफरेंट कलर चप्पल
Hindi

डिफरेंट कलर चप्पल

यूं तो औरतों के पास कई रंग और डिजाइन की चप्पलें होती हैं। लेकिन कुछ रंगों की चप्पलें हर औरत के पास होना ही चाहिए। इन रंगों की चप्पलों को पहनकर उनके हुस्न और कमाल लगेगा। 

Image credits: pinterest
1. गोल्डन चप्पल
Hindi

1. गोल्डन चप्पल

गोल्डन रंग की चप्पल सभी महिला की अलमारी में होना ही चाहिए। गोल्डन सितारों से सजी कलरफुल चप्पल सभी आउटफिट पर खूब जमती हैं। साथ ही इन्हें वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
2. मरून कलर की चप्पल
Hindi

2. मरून कलर की चप्पल

मरून कलर की चप्पल भी हर महिला के पास होना चाहिए। वेलवेट की इस चप्पल पर बारीक गोल्डन मोतियों से काम किया हुआ है। साथ गोटा पत्ती वर्क भी किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. पीले कलर की चप्पल

पीले कलर की चप्पल भी पैरों की चमक को बढ़ा देती है। इस रंग की चप्पल भी महिलाओं के पास होना चाहिए। इस चप्पल में बारीक सफेद मोतियों से वर्क किया है। साथ ही स्ट्रैप पर क्वाइन लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मजेंट कलर की चप्पल

मजेंटा कलर की चप्पल हर लेडीज की फेरवेट होती है। इस रंग की चप्पल भी हर लेडीज के पास होना चाहिए। इस तरह की चप्पलों को आप साड़ी-सूट या फिर जीन्स पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मयूरी कलर की चप्पल

मयूरी कलर की चप्पलें भी पैरों की रौनक बढ़ा देती हैं। घुंघरू और ब्लैक मेटल वर्क की ये चप्पलें भी ग्रेसफुल लुक देती है। इस रंग की चप्पल भी हर महिला अपने पास जरूर रखे।

Image credits: pinterest
Hindi

6. ब्लैक कलर की चप्पल

ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो सभी को पसंद आता है। इस रंग की चप्पल महिलाओं के पास करीब-करीब होती ही है। जरी वर्क से सजी इस चप्पल पर शानदार डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. व्हाइट कलर की चप्पल

सफेद रंग की जरी और सितारों से डिजाइन की चप्पल भी पैरों की चमक बढ़ा देती है। महिलाएं सफेद रंग की चप्पलें भी पहनना पसंद करती हैं। 

Image credits: pinterest

बेस्ट फ्रेंड को भी होगी जलन, जब पार्टी में सूट पर पहनकर जाएंगी 7 जूती

बेबी बॉय के बर्थडे पर करवाएं ये ट्रेंडी बैलून डेकोरेशन, यादगार बनेगा हर पल

भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक नाम पर संस्कृत में रखें लाडले बेटे का नाम

50+ CEO लगेगी मॉडर्न मैम, ऑफिस के लिए बनवाएं काजोल से पैंट-सूट