Hindi

बेबी के बर्थडे पर करवाएं ये ट्रेंडी बैलून डेकोरेशन, यादगार बनेगा हर पल

Hindi

स्पाइडर-मैन थीम बैलून डेकोरेशन

अगर आप अपने बेटे के फर्स्ट बर्थडे के लिए कुछ स्पेशल बैलून डेकोरेशन करवाना चाहते हैं, तो इस तरह की स्पाइडर-मैन थीम ब्लू और रेड बैलून लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एवेंजर थीम बर्थडे डेकोरेशन

लड़कों को एवेंजर थीम बहुत पसंद होती है। ऐसे में आप हल्क, कैप्टन अमेरिका जैसे एवेंजर सुपर हीरोज की थीम लेकर भी बर्थडे डेकोरेशन करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैटमैन थीम बैलून डेकोरेशन

येलो, ब्लैक, गोल्डन कलर के बैलून से आप इस तरीके का बैटमैन थीम बैलून डेकोरेशन भी करवा सकते हैं। इसमें बैटमैन का एक कार्टून कैरेक्टर भी रखवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पोर्ट्स पर्सन बर्थडे थीम

आपके बच्चे को फुटबॉल-क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स खेलना पसंद हैं, तो आप उसके लिए स्पोर्ट्समैन की बर्थडे थीम भी रख सकते हैं। जैसे तस्वीर में रोनाल्डो की थीम पर बर्थडे डेकोरेशन किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुपरहीरो बर्थडे थीम

स्पाइडर-मैन, हल्क जैसे अलग-अलग तरह के सुपरहीरो के पोट्रेट रखवा कर आप मल्टी कलर बैलून का इस्तेमाल करके इस तरह का डेकोरेशन भी करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेसशिप बैलून डेकोरेशन

अगर आपका बच्चा बहुत क्रिएटिव है और उसे तरह-तरह के इन्वेंशन करना पसंद हैं, तो आप इस तरह से स्पेसशिप वाला बैलून डेकोरेशन थीम करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्नोमैन बैलून डेकोरेशन

छोटे बच्चों के बर्थडे पर इस तरह के व्हाइट स्नोमैन बैलून से बने हुए डेकोरेशन भी बहुत क्यूट लगते हैं। आप इस तरह का डेकोरेशन अपने बच्चों के फर्स्ट बर्थडे पर करवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक नाम पर संस्कृत में रखें लाडले बेटे का नाम

50+ CEO लगेगी मॉडर्न मैम, ऑफिस के लिए बनवाएं काजोल से पैंट-सूट

बदलते मौसम में झड़ते बाल को कहें बाय-बाय, ऐसे करें Hair Care

पिया के नाम की होगी पहचान ! बीवी को मंडप पर पहनाएं ये गोल्ड मंगलसूत्र