Hindi

50+ CEO लगेगी मॉडर्न मैम, ऑफिस के लिए बनवाएं काजोल से पैंट-सूट

Hindi

सितारा वर्क ब्लैक पैंट-सूट

क्लासिक ब्लेजर और ट्राउजर सेट हमेशा ऑफिस में फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट हैं। आप काजोल की तरह ऐसा सितारा वर्क ब्लैक पैंट-सूट को फिट या स्लिम लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रेट-कट ट्राउजर सेट

मिनिमल और एलिगेंट डिजाइन के साथ आप काजोल की तरह मल्टी-बटन वाला ऐसा फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रेट-कट ट्राउजर सेट चुनें। स्लीक फिनिश वाले सेट बिजनेस मीटिंग्स और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ वाइट को-आर्डो जंपसूट

मॉडर्न और यूनिक लुक के लिए आप हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ ऐसा टॉप मैचिंग में चुन सकती हैं। ऑफ वाइट को-आर्डो जंपसूट ऑफिस इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड पैंट-शर्ट डिजाइन

स्टाइलिश टच के लिए मैरिड महिलाएं इस तरह का डार्क शेड वालाप्रिंटेड पैंट-शर्ट डिजाइन चुनें। बॉडी शेप को हाइलाइट करने के लिए ऑफिस और पार्टी, दोनों के लिए परफेक्ट ये डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन मोनोक्रॉम ब्लेजर सूट

काजोल का ये प्लेन मोनोक्रॉम ब्लेजर पैंट सूट ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट है। वाइड-लेग पैंट्स और ढीले ब्लेजर हर सीनियर ऑफिस लेडी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड टॉप विद वाइड लेग पैंट

काजोल का ये प्रिंटेड टॉप विद वाइड लेग पैंट सेट डिजाइन कमाल का है। प्लेन वाइड लेग पैंट के साथ रॉयल और पावरफुल लुक के लिए आप ऊपर फुल स्लीव टॉप वियर करें। ये बहुत ही स्टनिंग लगेगा।

Image credits: social media

बदलते मौसम में झड़ते बाल को कहें बाय-बाय, ऐसे करें Hair Care

पिया के नाम की होगी पहचान ! बीवी को मंडप पर पहनाएं ये गोल्ड मंगलसूत्र

शादी में चूड़ा नहीं पहनें खूबसूरत वेलवेट चूड़ियां, देखें तस्वीरें

घर के चिराग का ना रखें कॉमन नेम, Baby Boy के 20 यशस्वी नाम