Hindi

पिया के नाम की होगी पहचान ! बीवी को मंडप पर पहनाएं ये गोल्ड मंगलसूत्र

Hindi

दुल्हन के लिए गोल्ड मंगलसूत्र

लड़की से सुहागन बनने का सफर खास होता है। आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो पत्नी को स्पेशल फील कराते हुए ये लॉन्ग और यूनिक गोल्ड मंगलसूत्र चुनें । इसे आप मंडप के नीचे पहनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मराठी गंठण गोल्ड मंगलसूत्र

आइबॉल और काले मोतियों पर तैयार ये मराठी गंठण मंगलसूत्र रॉयल लुक देता है। पत्नी को खास तोहफा देते हुए इसे चुनें। यहां राउंड शेप में मोती पैडेंट एड किया गया है जो प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पाइप वाला सोने का मंगलसूत्र

काले मोती वाला मंगलसूत्र के बिना सुहाग अधूरा है। पाइप वाले गोल्ड मंगलसूत्र मजूबती के साथ लुक भी कमाल देते हैं। यहां नग वाला मूयर वर्क लॉकेट एड किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

काले मोतियों वाला गोल्ड मंगलसूत्र

डबल चेन पर ये मंगलसूत्र वर्किंग और लाइट ज्वेलरी पहनने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। ये हुक लॉक संग आती हैं तो साथ में लीफ शेप पैंडेंट इसे और स्पेशल बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

वाटी गोल्ड मंगलसूत्र

महाराष्ट्रीयन स्टाइल वाटी गोल्ड मंगलसूत्र सालोंसाल तक मजबूती प्रदान करती है। ये तो प्योर गोल्ड में हैं हालांकि आप इसे नग पर चुन सकती हैं। ये शॉर्ट-लॉन्ग दोनों में मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र सिंपल डिजाइन

शादी की तैयारियों में पैसा ज्यादा खर्चा हो चुका है तो टेंशन लेने की बजाय मोटिफ फ्लोरल मंगसूत्र खरीदें। ये 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-डायमंड मंगलसूत्र

बजट+जेब हैवी मंगलसूत्र खरीदने की परमिशन दे रही है तो गोल्ड-डायमंड पर ये मंगलसूत्र खरीदें। सिंगल चेन की बजाय इसमें मल्टी लड़ियां दी गई हैं जो इसे भारी बना रही हैं। 

Image credits: instagram

शादी में चूड़ा नहीं पहनें खूबसूरत वेलवेट चूड़ियां, देखें तस्वीरें

घर के चिराग का ना रखें कॉमन नेम, Baby Boy के 20 यशस्वी नाम

8 ग्राम में भारी लुक ! फ्लोरल गोल्ड नेकलेस से पाएं रॉयल टच

Western लुक में चाहिए परफेक्शन? Tripti Dimri से लें स्टाइल इंस्पिरेशन!