Hindi

8 ग्राम में भारी लुक ! फ्लोरल गोल्ड नेकलेस से पाएं रॉयल टच

Hindi

फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

फ्लोरल गोल्ड नेकलस इन दिनों डिमांड में हैं। आप बहूरानी के लिए हार बनवाने की सोच रही हैं तो प्लेन से हटकर फ्लोरल नेकलेस चुनें। जिसे पहन बहू सेठानी से कम तो नहीं लगने वाली। 

Image credits: instagram
Hindi

22K गोल्ड नेकलेस सेट

कम बजट में कुछ स्टाइलिश चाहिए तो चेन वाला नेकलेस चुनें। ये 5-6 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। चिक फ्लॉवर पर ये और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लीफ डिजाइन सिंपल गोल्ड नेकलेस

जालीदार चेन में ये लीफ नेकलेस बहुत प्यारा लग रहा है। जहां पत्ती के साथ मोटिफ फ्लावर एड किया गया है। आप इसे बरीक्षा या फिर दुल्हन के घर आने पर इसे तोहफे में दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मराठी गंठण गोल्ड मंगलसूत्र

गोल्ड-ब्लैक बीड पर ये मंगलसूत्र थोड़ा महंगा पड़ेगा लेकिन महफिल में शान बढ़ा देगा। इसमें मल्टीकलर नग के साथ सोने के तारों का यूज किया गया है। आप इसे 20 ग्रा तक बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मोटिफ मंगलसूत्र

अगर 7-10 ग्राम में नेकलेस पहनना है तो कुछ फैंसी डिजाइन चुनें। यहां छोटे-छोटे फ्लावर के साथ हार तैयार किया गया है। ये हल्का होकर भी गले को भड़कीला लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लॉन्ग नेकलेस

मंगलसूत्र स्टाइल पर ये प्लोरल नेकलेस गले की शोभा बढ़ाने के साथ हर ड्रेस संग खिलेगा। वैसे तो ये लॉन्ग पैटर्न पर हैं, आप चाहे तो इसे शॉर्ट या फिर चोकर हार में चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाला गोल्ड नेकलेस

काली मोती वाला मंगलसूत्र महिलाओं की पहली पसंद होता है। आप भी बहू को ट्रेडिशनल गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसे चुनें। सुनार की दुकान में ये 4-10ग्राम तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: insta

Western लुक में चाहिए परफेक्शन? Tripti Dimri से लें स्टाइल इंस्पिरेशन!

पहनें एक्ट्रेस सी गोल्डन साड़ी, पतिदेव भी किसी हिरोइन से कम नहीं

50+ भी लगेंगी सुंदर-सुशील, जुल्फें संवारे Bhagyashree के स्टाइल में

उलझी लटों में बलमा होंगे फिदा, तृप्ति डिमरी के स्टाइल में संवारे लटें!