Hindi

50+ भी लगेंगी सुंदर-सुशील, जुल्फें संवारे Bhagyashree के स्टाइल में

Hindi

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल

बाल लंबे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें तो आप भाग्यश्री की तरह खूबसूरत और सुंदर बबल ब्रेड हेयरस्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

एथनिक हो या ट्रेडिश्नल लुक अपने आप को सुंदर और क्लसी दिखाना चाहती हैं, तो ट्रेंड के अनुसार ऐसे स्लीक बन बनाएं और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई पोनीटेल

वेस्टर्न लुक के साथ आजकल हाई पोनीटेल काफी ट्रेंड में है, आप भी गाउन, ड्रेसेस और दूसरे आउटफिट के साथ हाई पोनीटेल करें और खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयर

वैसे तो ट्रेंड में सेंटर पार्टेड हेयरस्टाइल है, लेकिन अगर आपको कुछ डिफरेंट लुक चाहिए तो बालों को स्ट्रेट करके साइड पार्ट कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

मीडियम कर्ल हेयर लुक

बाल वेवी हो या फिर स्ट्रेट है, तो आप इस तरह से हाफ कर्ल करें और अपने पार्टीवियर या फिर एथनिक लुक में खूबसूरती बढ़ाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गजरा बन हेयरस्टाइल

बालों को संवारने के हजारों तरीके हैं, लेकििन आजकल के ट्रेंड में चलना है तो आप इस तरह गजरा बन हेयरस्टाइल आपको डिसेंट लुक देगा।

Image credits: Instagram

उलझी लटों में बलमा होंगे फिदा, तृप्ति डिमरी के स्टाइल में संवारे लटें!

Kajol के वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन, 50 के बाद भी लगें ग्रेसफुल

हुस्न पर चढ़ेगा गोल्डन निखार, क्लोसेट में रखें 7 येलो कलर ब्लाउज डिजाइंस

जवानी का निखार होगा दोगुना, बनाएं Soundarya Sharma सी हेयरस्टाइल