Hindi

हुस्न पर चढ़ेगा गोल्डन निखार, ट्राय करें 7 येलो कलर ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

वी नेक ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस

पीले रंग में आप ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस जरूर अपने वार्डरोब में रखें। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के फ्रंट में हुक लगवाएं। किसी भी रंग की साड़ी के साथ ब्लाउज खिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स येलो ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं। आप येलो कलर में इस डिजाइन का ब्लाउज टेलर भैया से बनवा सकीत हैं। लेस लगाकर खूबसूरती को इन्हेंस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप राउंड नेक येलो ब्लाउज

डीप राउंड नेक येलो ब्लाउज आप पिंक साड़ी, व्हाइट साड़ी या ब्लैक साड़ी के साथ कैरी करके कॉन्ट्रास्ट लुक पा सकती हैं। अपने क्लोसेट में टैक्चर वाला ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन में नेकलाइन को स्वीट हार्ट शेप दिया गया है। बॉटम पर लेस जोड़कर येलो ब्लाउज में थोड़ा शाइन एड किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट येलो ब्लाउज डिजाइन

डीप नेकनाइन वाले ब्लाउज में कटआउट डिजाइन देखकर इसे मॉर्डन लुक दिया गया है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क येलो ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो या फिर साड़ी हैवी वर्क येलो ब्लाउज डिजाइन दोनों पर परफेक्ट लगती है। इस तरह के ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होती है। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

यहां पर दो तरह के ब्लाउज का डिजाइन दिया गया है। येलो कलर के ब्लाउज को आप पर्व त्योहार में साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं। हल्दी सेरेमनी में भी यह परफेक्ट लुक देता है।

Image credits: Instagram

जवानी का निखार होगा दोगुना, बनाएं Soundarya Sharma सी हेयरस्टाइल

BF के दिल की बजेगी घंटी, तन पर डालें फैंसी दुपट्टा Black Suit

सैयां को चढ़ेगा प्यार का बुखार ! पहनें 8 V Neck Blouse

हर आउटफिट में जान डालेंगे 7 Multicolor Earring, डिजाइन्स देख मचलेगा मन