Hindi

हर आउटफिट में जान डालेंगे 7 Multicolor Earring, डिजाइन्स देख मचलेगा मन

Hindi

फैशन में मल्टी कलर इयरिंग्स

इन दिनों मल्टीकलर इयरिंग्स सबसे ज्यादा फैशन में हैं। दरअसल, ये इयरिंग्स हर आउटफिट पर मैच होते हैं, इसलिए इन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये 100-150 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

1. सुंदर झुमकी

मल्टीकलर झुमकी खूब पसंद की जा रही हैं। व्हाइट-नीले और ऑरेंज मोतियों के साथ गोल्डन डिजाइन में बनी इन झुमकियों को साड़ी-सूट के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मीनाकारी झुमकी

मीनाकारी झुमकी तो सदाबहार है। इन्हें हर एज ग्रुप की लेडीज पहनना पसंद करती हैं। मल्टीकलर मीनाकारी वर्क वाली इन झुमकियों की डिमांड भी खूब है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मल्टीकलर टॉप्स

मल्टीकलर टॉप्स इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इन्हें कॉलेज गोइंग गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही है। इन टॉप्स में स्क्वेयर कलरफुल स्टोन्स लगे हैं, जो बहुत शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मल्टीकलर स्टोन इयरिंग्स

मार्केट में मल्टीकलर स्टोन इयरिंग्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। लाल-नीले-गोल्डन स्टोन लगे इन इयरिंग्स में बारीक सफेद मोतियों से डिजाइन बनाई गई। इन्हें किसी भी ड्रेस संग पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फेदर लुक इयरिंग्स

फेदर लगे फ्लावर लुक वाले इयरिंग्स यंग गर्ल्स खूब पसंद कर रही हैं। इसमें पिंक-ग्रीन कलर के नग के साथ सिल्वर बारीक डायमंड से वर्क किया हुआ है। इसमें लंबी डायमंड की चैन भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बटरफ्लाइ लुक इयरिंग्स

बटरफ्लाइ लुक इयरिंग्स भी कानों को खूबसूरत लुक देते हैं। इसमें मल्टी कलर की लटकन लगी है और गोल्डन डायमंड में वर्क भी किया हुआ। इन्हें सूट-साड़ी-जीन्स या फिर लहंगा भी पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

नई भाभी जैसी दिखेंगी आंटी, बस पहनें Kashida Saree!

एक बच्चे की मॉम भी ऑफिस में लगेंगी क्लासिक, ट्राय करें पटोला प्रिंट सूट्स

बहू पूछेगी फैशन का राज! चुनें बुढ़ापा छिपाने वाले Kajol से Salwar Suit

55+ पति का बहक जाएगा मन, पत्नी पहनें Bhagyashree सी 6 Modern Dress