Hindi

बहू पूछेगी फैशन का राज! चुनें बुढ़ापा छिपाने वाले Kajol से Salwar Suit

Hindi

काजोल सलवार सूट

बढ़ती उम्र के साथ फैशन भी टफ होने लगता है। आप भी इसी दुविधा मे रहती हैं तो टेंशन खत्म हो चुकी हैं। यहां देखें काजोल का सलवार सूट कलेक्शन, जिसे पहन वह 50 की उम्र में 25 की लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

अनारकली सूट हर उम्र की महिला पर खिलते हैं। बैली फैट या कमर ज्यादा है तो इसे चुनें हालांकि फिटिंग थोड़ी लूज रखें। काजोल ने फ्लोरल प्रिंट सूट पहना। ऑनलाइन 700-1000 रु ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइ़डल रेड सलवार सूट

वॉर्डरोब में काजोल सा हैवी वर्क सलवार सूट भी होना चाहिए। ये पार्टी-फंक्शन में आता है। हसीना ने जरी एंब्रॉयडर पर रेड कलर सूट सिल्वर इयररिंग्स संग स्टाइल किया है जो रॉयल लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सिल्क सलवार सूट

ऑफिस या किटी पार्टी के लिए सूट चाहिए तो ज्यादा पैसे वेस्ट करने की बजाय काजोल सा कॉटन सिल्क सूट चुनें। ये हल्के लेस वर्क पर आता है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 1k तक ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट सलवार सूट

पोल्का डॉट सूट बहुत खूबसूरत लगता है। काजोल ने बंद गले और बलून स्लीव कुर्ती मल्टीलेयर प्लाजो संग पहनी है। कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन चाहिए तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सूट विद हैवी दुपट्टा

50+ पर डिसेंट सूट ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप भी काजोल सा सिंपल सूट विद हैवी दुपट्टा वाला लुक रिक्रिएट करें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स, सिंपल चेन और बन हेयर स्टाइल चार चंद लगाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

काफ्तान कुर्ती प्लाजो

जिन महिलाओं का पेट-बाजुएं ज्यादा हैं वह काफ्तान कुर्ती-प्लाजो का विकल्प बना सकती हैं। ये ओवरसाइज्ड व मॉर्डन लुक में आता है। कैजुअल से पार्टी वियर सलवार सूट में ये मिल जाएग।

Image credits: instagram

55+ पति का बहक जाएगा मन, पत्नी पहनें Bhagyashree सी 6 Modern Dress

56 में मिलेगा 26 जैसा बदन, वियर करें Bhagyashree से ब्लाउज

सास की पसंद को करें फेल ! भारी नहीं चुनें टिकाऊ Gold Jhumka

ढलती जवानी पर लगेगा Full Stop, 70+ रेखा की अपनाएं डाइट!