Hindi

सास की पसंद को करें फेल ! भारी नहीं चुनें टिकाऊ Gold Jhumka

Hindi

हल्का गोल्ड झुमका

सोने का झुमका महफिल में शान बढ़ा देता है। खुद के लिए वेडिंग गिप्ट के लिए गोल्ड ज्वेलरी तलाश रही हैं तो ये हल्की गोल्ड इयररिंग्स या झुमकी देखें जो 5 ग्राम तक तैयार हो जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नग-गोल्ड झुमका

कम बजट में महफिल की शान बनना चाहती हैं तो नग-गोल्ड पर ये हार्टशेप वाला सोने का झुमका खरीद सकती हैं। ये बेसिक वर्क पर हैं। सुनार की शॉप पर इस रेंज की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल स्टड गोल्ड झुमका

ट्रेडिशनल डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो फ्लोलर स्टड पर तैयार ये गोल्ड झुमका चुनें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। जहां नीचे की तरह जालीदार-आइबॉल लगे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साउथ इंडियन गोल्ड इयररिंग्स

बजट की टेंशन नहीं है तो ट्रिपल लेयर पर पारंपरिक साउथ इंडियन गोल्ड झुमका चुनें। इयररिंग्स में मां लक्ष्मी की नक्काशी और रंग-बिरंगे नग लगे हैं। आप भी इसे पहन सेठानी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर गोल्ड झुमका न्यू डिजाइन

पायल से लेकर इयररिंग्स तक मयूर डिजाइन का बोलबाला है। आप भी बेसिक से हटकर कुछ भारी और मॉर्डन चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पर इसे बनवाने में पैसा भी ज्यादा खर्च होगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड झुमका

एंटीक गोल्ड झुमका गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट है। ये देखने में भारी लेकिन वजन में हल्के होते हैं। फोटो में गोल्ड बॉल्स नग और लीफ के साथ जोड़ी गई हैं तो इसे खास बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने की झुमकी लेटेस्ट डिजाइन

मयूर पंखों पर बना ये सोने की झुमकी शायद दी किसी के पास हो। ज्यादा हैवी इयररिंग्स पहनने का शौक नहीं है तो 4-5 ग्राम पर इस तरह की छोटी और हल्की बाले खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

ढलती जवानी पर लगेगा Full Stop, 70+ रेखा की अपनाएं डाइट!

मर्द ऐसे दिखेंगे डैशिंग+Hot, हर एक की अलमारी में हो ये 8 जरूरी चीजें

महंगे प्रोडक्ट को कहें बाय-बाय, मेहंदी को बालों पर करें 5 तरह से इस्तेमाल

स्टाइल के संगम में लगाएं डुबकी, पहनें Tripti Dimri सी 8 साड़ी