Hindi

56 में मिलेगा 26 जैसा बदन, वियर करें Bhagyashree से ब्लाउज

Hindi

भाग्यश्री के ब्लाउज डिजाइंस

बढ़ती उम्र में अगर फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं जिससे ब्लाउज को बेहतरीन फिटिंग मिले और आप यंग दिखें तो भाग्यश्री के इन ब्लाउज डिजाइन को आजमाएं।

Image credits: social media
Hindi

नैरो वी कट ब्लाउज डिजाइन

भाग्यश्री की तरह आप किसी भी प्लेन साड़ी पर प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नैरो वी कट दिया हुआ है।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

जरी वेविंग कट स्लीव ब्लाउज

अपने ब्लाउज को बेहतरीन लुक और फिटिंग देने के लिए और लुक एन्हांस करने के लिए आप ऐसा जरी वेविंग कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें ब्रॉड स्ट्रैप लगवाकर लेस भी लगवाएं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

स्ट्रैपी गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज

अगर आप ग्लैमरस और सिजलिंग ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का मोटे स्ट्रैप का गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें स्क्वेयर नेक दिया हुआ है ये ब्रेस्ट को लिफ्ट करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल एंड स्टोन एंब्रायडरी पेस्टल ब्लाउज

किसी भी सिंपल नेट सा ऑर्गेंजा साड़ी पर आप ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसमें पर्ल एंड स्टोन से आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स की डिजाइन शोल्डर पर बनवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज

किसी भी फ्रिल और फ्लोरल साड़ी के ऊपर एकदम हॉट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें एक्स्ट्रा ब्राड स्ट्रैप और पैड्स लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी नेट ब्लाउज

महिलाओं के वार्डरोब में एक स्लीवलेस थ्रेड एंब्रायडरी नेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे वह किसी भी साड़ी पर कैरी कर सकें। इसे बैकलेस में स्टिच कराएं।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल स्ट्रैप आइवरी ब्लाउज

कुछ यूनिक वियर करना चाहती हैं तो आपको ऐसा फ्लोरल स्ट्रैप आइवरी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इस तरह के पैटर्न पेस्टस साड़ियों के साथ स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: social media

सास की पसंद को करें फेल ! भारी नहीं चुनें टिकाऊ Gold Jhumka

ढलती जवानी पर लगेगा Full Stop, 70+ रेखा की अपनाएं डाइट!

मर्द ऐसे दिखेंगे डैशिंग+Hot, हर एक की अलमारी में हो ये 8 जरूरी चीजें

महंगे प्रोडक्ट को कहें बाय-बाय, मेहंदी को बालों पर करें 5 तरह से इस्तेमाल