बढ़ती उम्र में अगर फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं जिससे ब्लाउज को बेहतरीन फिटिंग मिले और आप यंग दिखें तो भाग्यश्री के इन ब्लाउज डिजाइन को आजमाएं।
भाग्यश्री की तरह आप किसी भी प्लेन साड़ी पर प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नैरो वी कट दिया हुआ है।
अपने ब्लाउज को बेहतरीन लुक और फिटिंग देने के लिए और लुक एन्हांस करने के लिए आप ऐसा जरी वेविंग कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें ब्रॉड स्ट्रैप लगवाकर लेस भी लगवाएं।
अगर आप ग्लैमरस और सिजलिंग ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का मोटे स्ट्रैप का गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें स्क्वेयर नेक दिया हुआ है ये ब्रेस्ट को लिफ्ट करेगा।
किसी भी सिंपल नेट सा ऑर्गेंजा साड़ी पर आप ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसमें पर्ल एंड स्टोन से आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स की डिजाइन शोल्डर पर बनवाएं।
किसी भी फ्रिल और फ्लोरल साड़ी के ऊपर एकदम हॉट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें एक्स्ट्रा ब्राड स्ट्रैप और पैड्स लगवाएं।
महिलाओं के वार्डरोब में एक स्लीवलेस थ्रेड एंब्रायडरी नेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे वह किसी भी साड़ी पर कैरी कर सकें। इसे बैकलेस में स्टिच कराएं।
कुछ यूनिक वियर करना चाहती हैं तो आपको ऐसा फ्लोरल स्ट्रैप आइवरी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इस तरह के पैटर्न पेस्टस साड़ियों के साथ स्टनिंग लगेगा।