Hindi

55+ पति का बहक जाएगा मन, पत्नी पहनें Bhagyashree सी 6 Modern Dress

Hindi

स्टाइल करें भाग्यश्री सी मॉर्डन ड्रेसेस

भाग्यश्री 56 साल की हो गई हैं। इस उम्र में वे मॉर्डन और स्टाइलिश ड्रेसेस कैरी करती हैं। आप भी उनकी तरह स्टाइलिश दिख सकती हैं। कॉपी करें भाग्यश्री से आउटफिट्स।

Image credits: instagram
Hindi

1. शॉर्ट फ्रॉक

55 प्लस लेडीज भी भाग्यश्री सी शॉर्ट फ्राक पहनकर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। ब्लैक कलर की इस शॉर्ट फ्राक में नीचे की तरफ लैस भी लगी है। ऐसी फ्रॉक कई रंगों में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. कोट सूट

खुद को अप टू डेट दिखाने के लिए आप कोट सूट भी कैरी कर सकती है। इसमें आप एकदम बॉस लुक में नजर आएंगी। मरून वेलवेट कोट के साथ किसी और कलर का मैच करता पैंट भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टी में खुद को एक्स्ट्रा फैशनेबल दिखाने के लिए आप ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। हाफ ओपन स्लीव्स वाली ये ड्रेस आप अपने पसंदीदा कलर में भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. वन पीस ड्रेस

घूमने जाने या फिर पिकनिक के लिए भाग्यश्री सी वन पीस ड्रेस पहली जा सकती हैं। डिफरेंट कलर की प्रिंट बनी ऐसी ड्रेस आप टेलर से भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. लैगकट आउटफिट

नाइट पार्टी में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप लैगकट ड्रेस भी पहन सकती है। शॉर्ट डिजाइनर कोट के साथ लैगकट लॉन्ग स्कर्ट काफी ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. शिमरी हॉट ड्रेस

शिमरी बैकलैस ड्रेस पार्टीज के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप पार्टी में छा जाएगी और हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा। 

Image credits: instagram

56 में मिलेगा 26 जैसा बदन, वियर करें Bhagyashree से ब्लाउज

सास की पसंद को करें फेल ! भारी नहीं चुनें टिकाऊ Gold Jhumka

ढलती जवानी पर लगेगा Full Stop, 70+ रेखा की अपनाएं डाइट!

मर्द ऐसे दिखेंगे डैशिंग+Hot, हर एक की अलमारी में हो ये 8 जरूरी चीजें