Hindi

नई भाभी जैसी दिखेंगी आंटी, बस पहनें Kashida Saree!

Hindi

कसीदा वर्क रॉयल साड़ी डिजाइंस

कसीदा वर्क एक बारीक और पारंपरिक कढ़ाई कला है, जिसमें धागों से बारीक डिजाइन उकेरी जाती हैं।बेटे की शादी के लिए आप ऐसी एक रॉयल साड़ी ले सकती हैं। देखें ग्रेसफुल लुक वाली डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क कसीदा वर्क हैवी साड़ी

अगर आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो सिल्क पर की गई कसीदा कढ़ाई वाली साड़ी बेस्ट चॉइस है। आप ऐसी मल्टी शेड साड़ी को खास मौकों और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडक्राफ्ट शिफॉन कसीदा वर्क साड़ी

हल्की और फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ियां अगर कसीदा कढ़ाई के साथ आएं, तो इनमें एक क्लासिक फ्यूजन मिलता है। ऐसी हैंडक्राफ्ट साड़ियां ऑफिस और पार्टी वियर के लिए भी शानदार ऑप्शन हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर कसीदा वर्क साड़ी

अगर आपको सिंगल कलर से हटकर कुछ यूनिक चाहिए, तो मल्टीकलर धागों से बनी कसीदा साड़ी चुनें। ये देखने में खूबसूरत लगती हैं और फेस्टिव सीजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी-मोती वर्क वाली कसीदा साड़ी

इस तरह की साड़ियां खासकर ब्राइडल और फेस्टिव लुक के लिए डिजाइन की जाती हैं। इनमें सुनहरी और चांदी जैसी जरी के साथ मोती और बीड्स का इस्तेमाल किया है। इसे पहनकर बहुत रॉयल फील आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लिनेन कसीदा वर्क साड़ी

अगर आप हल्के वजन की लेकिन ग्रेसफुल साड़ी चाहती हैं, तो कॉटन और लिनेन में कसीदा वर्क वाली साड़ियां ट्राय कर सकती हैं। ये समर सीजन के लिए बेस्ट होती हैं और आपको सोबर लुक देती हैं।

Image credits: social media

एक बच्चे की मॉम भी ऑफिस में लगेंगी क्लासिक, ट्राय करें पटोला प्रिंट सूट्स

बहू पूछेगी फैशन का राज! चुनें बुढ़ापा छिपाने वाले Kajol से Salwar Suit

55+ पति का बहक जाएगा मन, पत्नी पहनें Bhagyashree सी 6 Modern Dress

56 में मिलेगा 26 जैसा बदन, वियर करें Bhagyashree से ब्लाउज