मॉम भी ऑफिस में लगेंगी क्लासिक, ट्राय करें पटोला प्रिंट सूट्स
Other Lifestyle Feb 23 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
अनारकली पटोला प्रिंट सूट
कॉटन फैब्रिक वाले पटोला प्रिंट सूट ट्रेडिशनल अपील के साथ-साथ प्रोफेशनल लुक भी बनाए रखने में मदद करता है।आप अनारकली स्टाइल में इस प्रिंट का सूट ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कोटीस्टाइल पटोला प्रिंट लॉन्ग सूट
ऑफिस में थोड़ा सा अगर और भी स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो फिर लाइट ग्रीन पटोला प्रिंट का सूट ले सकती हैं। कोटीस्टाइल में बने इस सूट में आप काफी गॉर्जियस लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला सिल्क स्ट्रेट सूट
ब्लू कलर पटोला प्रिंट वाला यह सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। सिल्क फैब्रिक में बने इस स्ट्रेट सूट के साथ पटोला प्रिंट दुपट्टा भी काफी प्यारा लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद पैंट
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह सूट डिजाइन काफी परफेक्ट है। ब्लैक और मैरुन मिक्स पटोला प्रिंट सूट के साथ इस तरह का पैंट प्रोफेशनल लुक देने में मदद कर रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वीनेक पाटन पटोला प्रिंट सूट
एथनिक वियर को मॉडर्न स्टाइल के साथ कैरी करने के लिए आप इस पटोला प्रिंट का सूट खरीद सकती हैं। इसे आप जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रेट-कट पटोला प्रिंट सूट
फ्लोई अनारकली की जगह स्ट्रेट-कट या ए-लाइन पटोला कुर्ता आपके लुक को अधिक प्रोफेशनल बनाएगा। आप कुछ इस तरह का सूट अपने लिए क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे करें स्टाइल
पटोला प्रिंट सूट के साथ ऑफिस लुक के लिए अपना मेकअप सटल रखें। लो बन या स्लीक पोनीटेल बनाकर एक सोफिस्टिकेटेड लुक पा सकती हैं।