Hindi

जवानी का निखार होगा दोगुना, बनाएं Soundarya Sharma सी हेयरस्टाइल

Hindi

लो पोनीटेल

बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा ने वेस्टर्न ड्रेस के साथ बेहद आकर्षक हेयरस्टाइल रखा है। बालों को नीचे ढीला छोड़कर पीछे पोनीटेल बनाया है और कोट के अंदर रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैसी हाई बन विद लट

वेस्टर्न आउटफिट या साड़ी के साथ भी आप इस तरह की हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। मैसी हेयर लुक देते हुए हाई बन बनाया गया है। फ्रंट पर दोनों साइड कर्ल करते हुए लट निकाला गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट कर्ल ओपन हेयर

वेस्टर्न या फिर एथनिक ड्रेस के साथ भी आप कुछ इस तरह का हेयरस्टाइल रख सकती हैं। बालों को वॉल्यूम देते हुए लाइट कर्ल किया गया है। घर पर भी इस हेयरस्टाइल को आराम से कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाईबन

वेस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंट लुक पाना चाहती हैं तो फिर हाई बन का सहारा ले सकती हैं। बालों को पूरी तरह सेट करते हुए हाई बन बनाएं। हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

दो चोटी विद लेस

सौंदर्या शर्मा का यह लुक काफी डिफरेंट है। उन्होंने दो चोटी करते हुए बालों में लेस लगाया है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट कर्ल ओपन हेयर

साड़ी के साथ लाइट कर्ल करते हुए बालों को खुला रखना भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। इसे बनाने के लिए आपको घंटों मेहनत नहीं करनी होगी।

Image credits: Instagram

BF के दिल की बजेगी घंटी, तन पर डालें फैंसी दुपट्टा Black Suit

सैयां को चढ़ेगा प्यार का बुखार ! पहनें 8 V Neck Blouse

हर आउटफिट में जान डालेंगे 7 Multicolor Earring, डिजाइन्स देख मचलेगा मन

नई भाभी जैसी दिखेंगी आंटी, बस पहनें Kashida Saree!