Hindi

सैयां को चढ़ेगा प्यार का बुखार ! पहनें 8 V Neck Blouse

Hindi

डीप नेक ब्लाउज

पार्टी हो या फिर कैजुअल वी नेक ब्लाउज कभी निराश नहीं करते। ये परफेक्ट फिटिंग देने के साथ साड़ी में शालीनता जोड़ देते हैं। आप भी कुछ मॉर्डन+फैंसी ढूंढ रही हैं तो इसे जरूर देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्राइंगल शेप वी नेक ब्लाउज

गोल्डन लेस वर्क पर ट्राइंगल शेप वी नेक ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ कमाल का लुक देगा यहां नेक कम डीप रखा गया है, जबकि बैक को ज्यामिति आकार में बैकलेस है। 

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड रेडीमेड ब्लाउज

रेडीमेड ऐसे पैडेड वी नेक ब्लाउज हर पैटर्न और रेंज में मिल जाएंगे। ज्यादा रिवीलिंग पहनना अलाऊ नहीं है तो ये बेस्ट रहेगा। आप इसे स्लीवलेस और फुल स्लीव ब्लाउज में चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन वी नेक ब्लाउज हर महिला की अलमारी में होना चाही। फोटो में गला काफी डीप है। आप इसे लॉन्ग लेयर नेकलेस संग कवर सकती हैं। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज 500 रु तक मिल जाएंंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बलून स्लीव पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज ब्लाउज कमाल लग रहा है। यहां गला लेस पर वी नेक रखा गया है हालांकि क्लीवेज ज्यादा डीप नही है। आप स्कर्ट या लहंगा संग इसे स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

लेस-प्रिंट पर ऐसा वी नेक ब्लाउज डेलीवियर के लिए बेस्ट रहते हैं। आप इसे किसी भी साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। लेस वर्क पसंद नहीं है तो सिंपल पैटर्न चुनें। रेडीमेड भी ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क कभी निराश नहीं करता है। कुछ अलग ट्राई करते हुए आप वी नेक पैटर्न पर ऐसा ब्लाउज पहनें। ये लहंगा संग तैयार किया गया है पर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कई वैरायटी में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

हर आउटफिट में जान डालेंगे 7 Multicolor Earring, डिजाइन्स देख मचलेगा मन

नई भाभी जैसी दिखेंगी आंटी, बस पहनें Kashida Saree!

एक बच्चे की मॉम भी ऑफिस में लगेंगी क्लासिक, ट्राय करें पटोला प्रिंट सूट्स

बहू पूछेगी फैशन का राज! चुनें बुढ़ापा छिपाने वाले Kajol से Salwar Suit