BF के दिल की बजेगी घंटी, तन पर डालें फैंसी काला सूट डिजाइंस
Other Lifestyle Feb 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्डन गोटा अनारकली सूट
अनारकली स्टाइल सलवार सूट देखने में फैंसी लुक देने के साथ-साथ एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। आप ऑनलाइन इस तरह का फैंसी गोल्डन गोटा अनारकली सूट अंडर-1500 में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार फ्लोरलेंथ ब्लैक सूट सेट
इस तरह के स्टाइलिश सूट हर लेडी पर कमाल लगेंगे। आप प्लेन जॉर्जेट कपड़ा लेकर ऐसा फैंसी कलीदार फ्लोरलेंथ ब्लैक सूट सेट बनवा सकती हैं। इसके साथ में नेट का दुपट्टा पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया बॉर्डर ब्लैक सूट सेट
इस तरह के फ्लोर लेंथ सूट के साथ में आप हैवी वर्क या गोटा-पट्टी डिजाइन अवॉइड करना चाहती हैं तो आपको ऐसा लहरिया बॉर्डर ब्लैक सूट सेट आजमाना चाहिए। इसके दुपट्टे में सेम बॉर्डर लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड और बूटी वर्क कुर्ती-पैंट
इसमें ज्यादातर आपको नेक पर हैवी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का थ्रेड और बूटी वर्क वाले खूबसूरत कुर्ती-पैंट सेट आपको मार्केट में 1,500 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सादा ब्लैक शरारा सूट सेट
किसी पार्टी में जाने के लिए आप सिंपल सलवार नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह का शरारा स्टाइल सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसपर खूबसूरत गोल्डन डिजाइन भी किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई स्लिट चौड़े घेरे वाला सूट
चौड़े घेरे में इस तरह के सलवार-कमीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप ब्लैक कलर में नेट फैब्रिक के साथ इस तरह का हाई स्लिट सूट बनवा सकती हैं। चाहें तो ऐसी रेड पाइपिंग भी कराएं।
Image credits: social media
Hindi
सितारा वर्क नेट वर्क सूट
इस तरह के लुक वाले शीयर सितारा वर्क नेट वर्क सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स की जगह ऐसे स्कर्ट भी को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको घेरदार शरारा जैसा ही लुक देगा।