उलझी लटों में बलमा होंगे फिदा, तृप्ति डिमरी के स्टाइल में संवारे लटें
Other Lifestyle Feb 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हाई बन हेयर लुक
बालों में क्या हेयरस्टाइल बनाएं ये समझ नहीं आ रहा है, तो ज्यादा कुछ सोचने समझने की जरूरत नहीं है आप इस तरह बालों में हाई बन बनाएं और सुंदरता बढ़ाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक ओपन हेयरस्टाइल
सिंपल और डिसेंट लुक चाहिए, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं। आप इस तरह स्लीक ओपन हेयर बनाएं और अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाफ पोनीटेल विथ स्ट्रेट हेयर
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग कर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल
बाल अगर लंबे हैं, तो इस तरह के कर्ल के साथ लंबे ब्रेडेड हेयर भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप भी अपने जुल्फों को इस तरह संवारें और पिया को दीवाना बनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर बन हेयरस्टाइल
वैसे तो बन कई टाइप के होते हैं, लेकिन एथनिक वियर के साथ आजकल फ्लावर बन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ फ्लावर बन बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयर
प्रोफेशनल हो या कैजुअल दोनों ही लुक में दिखना है मेमसाब तो तृप्ति डिमरी की तरह आप भी बीच से बालों को सेंटर पार्ट करके स्ट्रेट हेयर लुक अपना सकती हैं।