Hindi

पहनें एक्ट्रेस सी गोल्डन साड़ी, पतिदेव भी किसी हिरोइन से कम नहीं

Hindi

बनारसी गोल्डन साड़ी

आपको शाही और खानदानी वाला लुक चाहिए तो आप कंगला रनौत की तरह गोल्डन साड़ी पहनें। साथ ही गोल्डन फुल स्लीव्स वीयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क गोल्डन साड़ी

आपको सिल्क साड़ी पसंद है तो आप दीपिका पादुकोण की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी चोकर के साथ लॉग नेकलेस वीयर किया है। जो उनके लुक को रॉयल बना रहा। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन साटन साड़ी

अगर आप भी अपने लिए खूबसूरत साड़ी की खोज में हैं तो आप जाह्नवी कपूर को कॉपी कर सकती है। ये साड़ी इतनी खूबसूरत है कि आपको इसके साथ कोई आभूषण पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्क रेयॉन साड़ी

खुद को खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप सोनम कपूर को कॉपी करें। इस तस्वीर में उन्होंने सिल्क रेयोन साड़ी कैरी किया है। जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्क बनारसी साड़ी

गोल्डन सिल्क बनारसी साड़ी में रानी मुखर्जी बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में हल्का पिंक का कॉन्ट्रांस साड़ी को खूबसूरत और साइनिंग लुक दे रहा।

Image credits: pinterest

50+ भी लगेंगी सुंदर-सुशील, जुल्फें संवारे Bhagyashree के स्टाइल में

उलझी लटों में बलमा होंगे फिदा, तृप्ति डिमरी के स्टाइल में संवारे लटें!

Kajol के वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन, 50 के बाद भी लगें ग्रेसफुल

हुस्न पर चढ़ेगा गोल्डन निखार, क्लोसेट में रखें 7 येलो कलर ब्लाउज डिजाइंस