लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit
Hindi

लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit

गोल्डन वेविंग कलीदार सूट
Hindi

गोल्डन वेविंग कलीदार सूट

गोल्डन जरी वर्क पर ऐसा कलीदार सलवार सूट, ऑफिस पार्टी लुक में चार चांद लगा देगा। जहां गले पर हैवी डिजाइन तो बॉर्डर पर पाइपिंग वर्क किया है। वहीं, दुपट्टा नेट में है।

Image credits: instagram
शॉर्ट कुर्ती विद घेरदार शरारा
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद घेरदार शरारा

अफॉर्डेबल बजट में सुंदर दिखना है तो बिना सोच आप घेरदार शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती वियर कर सकती हैं। यहां पर थ्रेड वर्क किया गया है। आउटफिट सिंपल हैं तो जूलरी हैवी रखें।

Image credits: social media
पोल्का डॉट अंगरखा सूट
Hindi

पोल्का डॉट अंगरखा सूट

करीना कपूर का साटन अंगरखा सूट कमाल लग रहा है। आप पार्टी में दूर से चमकना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये बहुत जानदार लुक देग। बाजार में 3-4 हजार में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

बंदगला जैकेट कुर्ती-पैंट

जिन महिलाओं का वेट कम है ऐसा टाइट फीटिंग में बंदगला जैकेट कुर्ती-पैंट सेट ट्राई कर सकती हैं। ये ग्रेसफुल दिखने के साथ सुंदर भी दिखाएगा। इसके साथ दुपट्टे स्किप करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा-पट्टी वाइट अनारकली सूट

व्हाइट या फिर क्रीम सिल्क फैब्रिक पर आप ऐसा गोटा-पट्टी वाइट अनारकली सूट चुनें। ये बहुत पसंद किये जा रहे हैं। साथ में मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ जैकेट अनारकली सूट

विंटर वेडिंग में सिल्क सलवार सूट का कोई जवाब नहीं है। आप भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो जेनेलिया की तरह ऐसा जैकेट वाला फ्लोरलेंथ अनारकली सूट चुनें। इसे पर्ल चोकर नेकलेस के साथ पहने।

Image credits: social media
Hindi

सादा नायरा कट सूट सेट

व्हाइट कलर में ये सादा नायरा कट सूट सेट गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट विकल्प नहीं मिलेगा। आप लॉन्ग नेकलेस संग इसे वियर करें।

Image credits: social media

सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट

बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक

7 Indigo Straight Kurta, ऑफिस में एंट्री मारते ही अटक जाएगी सबकी नजर

हारिस रऊफ की बेगम सा दिखेगा रुबाब, पहनें ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट्स