लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit
Other Lifestyle Feb 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन वेविंग कलीदार सूट
गोल्डन जरी वर्क पर ऐसा कलीदार सलवार सूट, ऑफिस पार्टी लुक में चार चांद लगा देगा। जहां गले पर हैवी डिजाइन तो बॉर्डर पर पाइपिंग वर्क किया है। वहीं, दुपट्टा नेट में है।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद घेरदार शरारा
अफॉर्डेबल बजट में सुंदर दिखना है तो बिना सोच आप घेरदार शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती वियर कर सकती हैं। यहां पर थ्रेड वर्क किया गया है। आउटफिट सिंपल हैं तो जूलरी हैवी रखें।
Image credits: social media
Hindi
पोल्का डॉट अंगरखा सूट
करीना कपूर का साटन अंगरखा सूट कमाल लग रहा है। आप पार्टी में दूर से चमकना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये बहुत जानदार लुक देग। बाजार में 3-4 हजार में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जायेगी।
Image credits: social media
Hindi
बंदगला जैकेट कुर्ती-पैंट
जिन महिलाओं का वेट कम है ऐसा टाइट फीटिंग में बंदगला जैकेट कुर्ती-पैंट सेट ट्राई कर सकती हैं। ये ग्रेसफुल दिखने के साथ सुंदर भी दिखाएगा। इसके साथ दुपट्टे स्किप करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा-पट्टी वाइट अनारकली सूट
व्हाइट या फिर क्रीम सिल्क फैब्रिक पर आप ऐसा गोटा-पट्टी वाइट अनारकली सूट चुनें। ये बहुत पसंद किये जा रहे हैं। साथ में मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ जैकेट अनारकली सूट
विंटर वेडिंग में सिल्क सलवार सूट का कोई जवाब नहीं है। आप भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो जेनेलिया की तरह ऐसा जैकेट वाला फ्लोरलेंथ अनारकली सूट चुनें। इसे पर्ल चोकर नेकलेस के साथ पहने।
Image credits: social media
Hindi
सादा नायरा कट सूट सेट
व्हाइट कलर में ये सादा नायरा कट सूट सेट गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट विकल्प नहीं मिलेगा। आप लॉन्ग नेकलेस संग इसे वियर करें।