सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट
Hindi

सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट

प्राजक्ता कोली की शादी
Hindi

प्राजक्ता कोली की शादी

बनारसी बंधनी सूट में प्राजक्ता कोली की मेहंदी रस्म हुई। उन्होंने लुक सिंपल रखते हुए फुल नेक सूट पहना। साथ में राउंड शेप इयररिंग्स प्यारे लग रहे हैं। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram- mostlysane
प्राजक्ता कोली सूट लुक्स
Hindi

प्राजक्ता कोली सूट लुक्स

प्राजक्ता कोली फ्लोरल प्रिंट सूट में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने राउंड नेक पर इसे चुना है। बाजार में 700-1000 रु तक ये मिल जाएंगे। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram- mostlysane
प्रिंटेड शरारा सूट
Hindi

प्रिंटेड शरारा सूट

जब बात रॉयल लुक की आती है तो शरारा के कुछ नहीं टिकता। आजकल जरी-स्टोन और एंब्रॉयडरी पर हर कोई शरारा पहनता है पर आप कुछ अलग ट्राई करते हुए 1k के अंदर ये प्रिंटेड शरारा खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कुर्ती विद स्कर्ट

कम बजट में कुछ भड़कीला चाहिए तो प्राजक्ता की तरह प्रिंटेड कुर्ती विद स्कर्ट चुनें। ये हल्दी-मेहंदी फंक्शन में कमाल लुक देगा। इसे हैवी बनाने के लिए लॉन्ग इयररिंग्स जरूर पहनें।

Image credits: instagram- mostlysane
Hindi

प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा

सेलेब लुक पसंद करती हैं तो सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा वियर करना बनता है। प्राजक्ता ने कलीदार व्हाइट सिल्क सूट को प्रिंटेड ब्लैक दुपट्टे संग चुना है जो लुक इंहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram- mostlysane
Hindi

पर्पल कलर सलवार सूट

पार्टी लुक के लिए प्राजक्ता का पर्पल कलर सूट परफेक्ट है। कुर्ते में सिल्वर-जली एंब्रॉयडरी है। साथ में हैवी बॉर्डर दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा सलवार सूट

प्रिंटेड पैटर्न पर प्राजक्ता कोली का अंगरखा सूट बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप ऑफिस में मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो इसे वियर करें। रेडीमेड ऐसे सूट 1000 की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/prajakta koli

बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक

7 Indigo Straight Kurta, ऑफिस में एंट्री मारते ही अटक जाएगी सबकी नजर

हारिस रऊफ की बेगम सा दिखेगा रुबाब, पहनें ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट्स

हर औरत के पास होनी चाहिए ये 7 रंग की चप्पल, पहनते ही कमाल लगेगा हुस्न