पहली मुलाकात में रिश्ता होगा पक्का, पहनें प्राजक्ता कोली से 8 लहंगे
Hindi

पहली मुलाकात में रिश्ता होगा पक्का, पहनें प्राजक्ता कोली से 8 लहंगे

प्राजक्ता कोली इंस्पायर्ड लहंगा
Hindi

प्राजक्ता कोली इंस्पायर्ड लहंगा

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली की तरह अगर आप भी सिंपल और सोबर लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो स्काई ब्लू कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram
टील ब्लू लहंगा लुक
Hindi

टील ब्लू लहंगा लुक

मॉडर्न+क्लासी लुक के लिए प्राजक्ता कोली की तरह टील ब्लू कलर का लहंगा चुनें। जिसमें सिरोस्की वर्क किया हुआ है। बीच-बीच में बूटी दी हुई है। उसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
आइवरी लहंगा
Hindi

आइवरी लहंगा

प्राजक्ता कोली की तरह सोबर और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप आइवरी कलर का लहंगा चुनें। जिसके ऊपर डल गोल्ड जरी का काम किया हुआ है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोम लहंगा लुक

इन लॉज के साथ फर्स्ट मीट के दौरान आप प्राजक्ता कोली की तरह व्हाइट और रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट मोनोक्रोम लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ चुन्नी को श्रग स्टाइल में ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट इंडो वेस्टर्न लहंगा

प्राजक्ता कोली की तरह यंग गर्ल्स फ्लोरल प्रिंट ब्लू कलर का इंडो वेस्टर्न लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें प्लीटेड स्कर्ट के साथ अंगरखा पैटर्न का फुल स्लीव्स ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा लुक करें ट्राई

ग्रीन बेस में येलो रेड और ब्लू कलर के फ्लावर प्रिंट डिजाइन का फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ सब्यसाची स्टाइल डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा विद श्रृग

मॉडर्न गर्ल्स पर प्लेन जॉर्जेट का येलो कलर का प्लीटेड लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें और ऊपर से पीला ट्रांसपेरेंट श्रग पहनकर अपने लुक को पूरा करें। 

Image credits: Instagram

लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit

सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट

बांधनी से लेकर वेलवेट तक, Old हेयर रिबन फैशन देंगे बालों को रॉयल लुक

7 Indigo Straight Kurta, ऑफिस में एंट्री मारते ही अटक जाएगी सबकी नजर