प्राजक्ता ने रेड साड़ी के साथ स्टोन स्टडेड डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज पहना है। आप भी सिंपल शिफॉन- जॉर्जेट की साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसी डिजाइन का ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।
अगर आपका फिगर कर्वी है तो डीप प्लंजिंग नेक में आप ऐसा स्टाइलिश इंट्रीकेट वर्क ब्लाउज पहन फैशनेबल दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे में खूब खिलेंगे।
प्रिंटेड लहंगे के साथ आप प्राजक्ता की तरह ऐसा स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्टोन बूटी इन्फीनिटी ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं और सस्ते आउटफिट को रॉयल बना देंगे।
फिगर को क्लासिक और बोल्ड दिखाना है तो आप शादी के बाद ऐसा हैवी एंब्रायडरी फुल लेंथ ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे आप सिल्वर और गोल्डन कलर में आजमाएं।
अगर ब्लाउज लुक में कुछ यूनीक चाहिए तो रैप वाले बलून स्लीव ब्लाउज आप पर खूब जचेंगे। डीप नेक में आप ऐसा लाइट वेट फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा ब्लाउज ट्राई करें।
लहंगे या फिर साड़ी के साथ डीप नेक के फुल ब्लाउज भी इन दिनों खूब फैशन में हैं। आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसा ट्रेंडी मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज बनवाएं।
अगर आप बनारसी या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट कलर के ऐसा सुपर फैंसी नूडल स्ट्रैप बोल्ड ब्लाउज पहनकर भी हसीन दिख सकती हैं।