Hindi

Mrs नहीं लगें मैडोना! शादी बाद पहनें Prajakta Koli से 8 ब्लाउज

Hindi

स्टोन स्टडेड डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज

प्राजक्ता ने रेड साड़ी के साथ स्टोन स्टडेड डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज पहना है। आप भी सिंपल शिफॉन- जॉर्जेट की साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसी डिजाइन का ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लंजिंग नेक इंट्रीकेट वर्क ब्लाउज

अगर आपका फिगर कर्वी है तो डीप प्लंजिंग नेक में आप ऐसा स्टाइलिश इंट्रीकेट वर्क ब्लाउज पहन फैशनेबल दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे में खूब खिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन बूटी इन्फीनिटी ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ आप प्राजक्ता की तरह ऐसा स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्टोन बूटी इन्फीनिटी ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं और सस्ते आउटफिट को रॉयल बना देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी फुल लेंथ ब्लाउज

फिगर को क्लासिक और बोल्ड दिखाना है तो आप शादी के बाद ऐसा हैवी एंब्रायडरी फुल लेंथ ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे आप सिल्वर और गोल्डन कलर में आजमाएं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा ब्लाउज

अगर ब्लाउज लुक में कुछ यूनीक चाहिए तो रैप वाले बलून स्लीव ब्लाउज आप पर खूब जचेंगे। डीप नेक में आप ऐसा लाइट वेट फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ डीप नेक के फुल ब्लाउज भी इन दिनों खूब फैशन में हैं। आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसा ट्रेंडी मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप बोल्ड ब्लाउज

अगर आप बनारसी या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट कलर के ऐसा सुपर फैंसी नूडल स्ट्रैप बोल्ड ब्लाउज पहनकर भी हसीन दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, क्या छुपे हैं इसके राज?

पहली मुलाकात में रिश्ता होगा पक्का, पहनें प्राजक्ता कोली से 8 सोबर लहंगे

लाल-पीला को कहें-no, ऑफिस पार्टी में पहनें 7 White Salwar Suit

सैयां बोलेंगे इश्क है ये इश्क! 1K में खरीदें प्राजक्ता कोली से सूट