बहुरानी की बन जाएंगी फेवरेट ! Maha Shivratri गिफ्ट करें 5 यूनिक बिछिया
Other Lifestyle Feb 24 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पर्ल बिछिया
ऐसी पर्ल बिछिया आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आप इसे डेली भी पहनेंगी, तो भी यह खराब नहीं होगी। इस तरह की सिंपल और क्लासी पर्ल स्टड बिछिया को आप जरूर पहनें।
Image credits: Social Media
Hindi
डायमंड बिछिया
ऐसी डायमंड बिछिया आज कल हर महिला की पहली पसंद बनी हुई है। यह काफी खूबसूरत लगती है। इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मल्टी कलर बिछिया
ऐसी मल्टी कलर बिछिया आज कल काफी ट्रेंड में हैं। यह अंगूठी स्टाइल बिछिया काफी क्लासी लगती है और पैरों की शोभा बढ़ाती है। इसे आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
स्क्वेयर शेप बिछिया
स्क्वेयर शेप बिछिया काफी यूनिक होती है। अगर आपको अपनी बहू को कुछ गिफ्ट करना है, तो आप ऐसी बिछिया को जरूर चुनें। यह आपको 1000 रुपए की रेंड में मिल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूबी बिछिया
अगर आप ऐसी बिछिया पहनी हैं, तो यह आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएगा। रूबी के नग वाली ऐसी बिछिया डिजाइन आप ऑनलाइन के साथ-साथ नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।