Hindi

बहु लगेगी चमकता सितारा ! Tara Sutaria से शिव पूजा में पहनें 7 सूट

Hindi

हैंड एंब्रायडर्ड वेविंग स्टाइल अनारकली

शिव पूजा के दौरान आप इस तरह के सोबर सिल्क सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सिल्क सूट फ्लोरल हैंड एंब्रायडर्ड वेविंग स्टाइल में है और अनारकली पैटर्न हमेशा ही सादगी भरे लगते है।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

हैवी चिकनकारी कढ़ाई अंगरखा सूट

एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क से सजाया गया तारा सुतारिया का ये हैवी चिकनकारी कढ़ाई अंगरखा सूट कमाल पीस है। ऐसा सूट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

आर्ट क्राफ्ट फ्लेयर्ड शरारा सेट

इस तरह का सूट आपको कई सारे पैटर्न कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। हालांकि तारा सुतारिया की तरह लवेंडर शेड आर्ट क्राफ्ट फ्लेयर्ड शरारा सेट लेंगी तो खूबसूरती देखते ही बनेगी।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

गोल्डन पैंट-सूट विद लहरिया दुपट्टा

सस्ते बजट में आप तारा सुतारिया का ये गोल्डन पैंट-सूट विद लहरिया दुपट्टा रीक्रिएट कर सकती हैं। अंडर-1000 में आप ऐसा सूट बनवाकर पहनेंगी तो लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ बनारसी स्टाइल सूट

महाशिवरात्रि पर न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का फ्लोरलेंथ बनारसी स्टाइल सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया है। ऐस सूट सेट रॉयल लगते हैं।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

प्लेन आइवरी सूट विद हैवी दुपट्टा

इस तरह का प्लेन आइवरी सूट विद हैवी दुपट्टा सेट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। साथ ही शिव पूजा के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल साटन सिल्क सूट

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड फ्लोरल साटन सिल्क सूट आजमाएं। बिना एम्ब्रॉयडरी के भी ऐसे पीस शाही लगेंगे। साथ ही न्यू लुक पाने के लिए ये सबसे बेस्ट है।

Image credits: Tara Sutaria/instagram

कंफर्ट+स्टाइल एक साथ ! Co Ord Set पहन ऑफिस में पाएं बॉसी लुक

मुंडों के दिलों पर चलेगा जादू ! फेयरवेल में पहनें 8 Net Saree

स्लिम कमर देख BF का फेस करेगा ब्लश! पहनें 6 बैक डोरी वाले सूट

बेटी को दें Rasika Dugal सी साड़ियां, ननद-जेठानी पूछेगी दुकान का पता!