Hindi

छोटे बाल बड़ा स्टाइल! बनाएं Prajakta से 7 Gen-Z हेयरस्टाइल

Hindi

हाफ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आपको अपने बालों को ओपन नहीं रखना है, तो इसके लिए आप ऐसी हाफ हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल चुनें। यंग गर्ल्स पर ऐसी हेयर स्टाइल खूब स्टनिंग लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करना चाहती हैं तो प्राजक्ता के जैसी साइड इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल  चुनें। इसे आप इंडियन एथनिक वियर पर जरूर आजमाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन हेयरस्टाइल

इस तरह के हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसे मैसी बन हेयरस्टाइल को जींस या ड्रेस के साथ क्रिएट कर सकती हैं। इसे बनाने में सिर्फ 2 मिनट लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आपको बेसिक नया हेयरस्टाइल ट्राई करना है, तो इसके लिए आप ऐसा स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल आजमाएं। अपने बालों को स्ट्रेट करें और फिर हाई पोनीटेल बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसी लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

कर्ल हेयर के साथ इस तरह की हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप पीछे रिबन लगाएं और फिर मैसी लो पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएंगी तो यह अच्छी लगेगी

Image credits: social media
Hindi

हाफ क्लच हेयरस्टाइल

सिंपल और ईजी हेयरस्टाइल पसंद है तो आपको ऐसी हाफ क्लच हेयरस्टाइल बनानी चाहिे। इसे क्रिएट करने के लिए आपको सिर्फ एक सिंपल क्लच चाहिए होगा और ये सेट है। 

Image credits: social media
Hindi

वेवी कर्ल हेयर स्टाइल

इस तरह का वेवी कर्ल हेयर स्टाइल ट्रेंड आजकल काफी चलन में है। इस तरह का स्टाइल आपको हमेशा ट्रेंडी लगेगा। साथ ही ये एवरग्रीन हेयर स्टाइल है जो जल्दी रेडी हो जाएगा।

Image credits: instagram

गर्मी में ब्रा से छुटकारा, ऑफिस में Try करें 9 Half Blouse

पति के साथ करनी है शिवरात्रि की पूजा, तो पहनें Urvashi Rautela से सूट

Gold Stud में लाएं ट्रेंडी ट्विस्ट ! फ्लोरल डिजाइन से बढ़ाएं शान

बहु लगेगी चमकता सितारा ! Tara Sutaria से शिव पूजा में पहनें 7 सूट