Hindi

Birthday पार्टी में दें बोल्ड+ब्यूटी लुक, ट्राय करें MRS. सी 8 साड़ी

Hindi

33 की हुईं सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा 25 फरवरी को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी आप अपने बर्थ डे पार्टी पर ट्राई कर सकती हैं।ट्रेडिशनल लुक से हटकर मॉर्डन लुक पाने के लिए स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी भी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होती है। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है जिससे इसकी सुंदरता बढ़ गई है। रफल ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप साड़ी को फ्यूजन लुक में कैरी करना चाहती है तो कुछ इस स्टाइल की साड़ी खरीदें। ब्लैक शिमरी रेडी टू वियर साड़ी को थाई स्लिट कट दिया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi

नेट साड़ी विद ट्यूब ब्लाउज

सान्या का यह लुक हर तरह की पार्टी के लिए परफेक्ट है। गोल्डन ट्यूब ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने नेट की साड़ी पहनी हैं।  मिनिमल मेकअप और रेड लिपस्टिक से लुक पूरा करके आप भी छा जाएंगी।

Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi

येलो साड़ी

येलो साड़ी में सान्या स्टाइलिश लग रही हैं। साड़ी भी ट्रेडिशनल तरीके से नहीं बल्कि फ्यूजन वे से कैरी किया गया है। पार्टी में आप इस तरह से भी साड़ी को स्टाइल करके जा सकती हैं।

Image credits: Instagram /sanyamalhotra
Hindi

ब्लैक लेस वर्क साड़ी

ब्लैक साड़ी के पल्लू पर लेस को अलग से पैच किया गया है जो इसे काफी यूनिक बना रहा है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख कर किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram /sanyamalhotra

Mrs. को देख मिस्टर का जिया जाएगा धड़क, पहनें Sanya Malhotra से लहंगे

सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, साइड में डलवाएं ये ट्रेंडी चाक डिजाइन

छोटे बाल बड़ा स्टाइल! बनाएं Prajakta से 7 Gen-Z हेयरस्टाइल

गर्मी में ब्रा से छुटकारा, ऑफिस में Try करें 9 Half Blouse