Hindi

हैवी साड़ी छोड़ पहनें Cotton Saree, ऑफिस से लेकर पार्टी तक लगेंगी आइटम

Hindi

लेमन कलर कॉटन साड़ी

लेमन कलर कॉटन साड़ी ऑफिस लेकर पार्टी तक में पहन सकते हैं। साड़ी के आंचल में और बॉर्डर को खूबसूरती से वर्क किया गया है। साथ में सफेद रंग के ब्लाउज साड़ी की शोभा बढ़ा दी है।

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी स्टाइल में रेड कॉटन साड़ी

बांधनी स्टाइल में रेड कॉटन साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी है, इसके साथ सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव लग रहा। आप इस साड़ी को हर जगह यूज कर सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी

ये ऑफ व्हाइट साड़ी सिंपल और रॉयल लुक दे रहा। इसे पहनने के बाद आप गुड लुकिंग लगेंगी। साथ में मरून ब्लाउज बेहद सुंदर लग रहा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल कॉटन साड़ी

सिंपल कॉटन साड़ी आज कल ट्रेंड में बना हुआ है। खासकर लड़कियां इस तरह की साड़ी को खूब पसंद कर रही हैं। फेयरवेल पार्टी से लेकर कॉलेज प्रोग्राम तक ये साड़ी चलन में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कॉटन साड़ी

ब्लैक कॉटन साड़ी पर पिंक बॉर्डर साड़ी के लुक को चेंज कर खूबसूरत बना रहा। इसे पहनने के बाद आप बहुत हल्का फील करेंगी। साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज ग्रीन कॉटन साड़ी

ऑरेंज ग्रीन कॉटन साड़ी बनारसी साड़ी के लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। इसे आप अपने स्पेशल डेज पर पहन सकती है।

Image credits: pinterest

मचल उठेगा सैयां का दिल ! जब कैरी करेंगी मीरा राजपूत सी 8 साड़ी

सालगिरह और सगाई के लिए खरीदें Couple Rings, बढ़ाएं रिश्तों की चमक

सास का स्टाइल बहू करेगी फॉलो ! पहनें Govinda की बीवी से सलवार सूट

असम के इस फेमस मंदिर में होती है योनि की पूजा, जानें Temple Mysteries