1K में कश्मीरी कुर्ती सेट, ऑफिस लुक लगेगा ऑन पॉइंट
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
हैंडक्राफ्ट कश्मीरी कुर्ती सेट
महीन, हाथ से की जाने वाली कढ़ाई के साथ बनने वाली ऐसी हैंडक्राफ्ट कश्मीरी कुर्ती सेट बेस्ट हैं। इसमें आमतौर पर फूलों और बेले बनी होती है। ऐसी कश्मीर कारीगरी वाली कुर्ती सेट चुनें।
Image credits: socila media
Hindi
आरी वर्क कश्मीरी कुर्ती सेट
इस पीच कुर्ती पर कश्मीरी आरी वर्क है, जो बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसका फैब्रिक कॉटन है। इस तरह के कश्मीरी एम्ब्रॉएडरी कॉटन कुर्ती सेट आप 1000 रुपये की रेंज में ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सेट कश्मीरी सेट
वाइट कलर का यह को-ऑर्ड सेट कश्मीरी एम्ब्रॉएडरी वर्क के साथ स्मार्ट दिख रहा है। यह वाइट और रेड कलर में मिल रहा है। लाइट वुलन कश्मीरी कुर्ता सेट ऑफिस में आपको एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वेविंग कश्मीरी कुर्ती प्लाजो सेट
पीच कलर का यह कुर्ता प्लाजो सेट विस्कस रेयॉन फैब्रिक में है। इस तरह के कुर्ता-पैंट सेट को आप मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करें। ऐसे सेट आपको 1000 में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क ब्लेंड कश्मीरी कुर्ता-पैंट
रोमन सिल्क फैब्रिक में पेस्टल कलर वाला कश्मीनी कुर्ता सेट बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ बॉटम पर भी कमाल का वर्क किया गया है। ऐसे पीस हमेशा सोबर लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी कश्मीरी कुर्ती
यह हैवी वर्क वाला फ्लोरल एंब्रायडरी कश्मीरी कुर्ती सेट बहुत कमाल लग रहा है। शानदार एम्ब्रॉएडरी वर्क करके इसको खूबसूरत बनाया गया है। ऐसे कुर्ता को लेगिंग के साथ पहनें।