Hindi

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देगी ये प्रिंटेड ब्लाउज, देखें न्यू डिजाइंस

Hindi

डीप बैक प्रिंटेड ब्लाउज

रंगीन डीप बैक प्रिंटेड ब्लाउज किसी भी साड़ी के लिए बेस्ट है। सिंपल साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्फी कट ब्लाउज

बर्फी कट प्रिंटेट ब्लाउज के साथ कोई भी सिंपल साड़ी पहनने पर उसकी सुंदरता बढ़ जाएगी। आप अपने ब्लाउज की लिस्ट में इस ब्लाउज को शामिल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैक डिप राउंड प्रिंडेड ब्लाउज

बैक डिप राउंड प्रिंडेड ब्लाउज में एक ऊपर और नीचे नॉट दिया गया है। इसे बैकलेस बैक लेस बलाउस की गिनती में रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेटल प्रिंटेड ब्लाउज

ब्रालेटल प्रिंटेड ब्लाउज (bralette blouse) को साड़ी या स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं। इसे पहनते ही आपकी बॉडी सुडौल और खूबसूरत लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर प्रिंटेड ब्लाउज

कॉलर प्रिंटेड ब्लाउज फिलहाल ट्रेंड में है। आप सिंपल किसी भी तरह के प्रिंटेड ब्लाउज के साथ इसे पहनें। ये आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक फुल स्लीव्स बेहद खूबसूरत है। आप अपने लिए इस तरह की ब्लाउज बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest

बिना खर्च Fashionable लगेगा ड्रीम होम, 7 तरीकों से करें शानदार सजावट

1K में कश्मीरी कुर्ती सेट, ऑफिस लुक लगेगा ऑन पॉइंट

हैवी साड़ी छोड़ पहनें Cotton Saree, ऑफिस से लेकर पार्टी तक लगेंगी आइटम

मचल उठेगा सैयां का दिल ! जब कैरी करेंगी मीरा राजपूत सी 8 साड़ी