मिलावटी चांदी नहीं दबेगी दांतों से, 5 Tips से Silver Payal की पहचान
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
चांदी की पायल की करें पहचान
चांदी की पायल अगर खरीदने जा रही हैं और चांदी को लेकर आपके मन में शंका है तो सावधान हो जाइए। आप अपनी तसल्ली के लिए चांदी की पायल की कुछ तरीकों से पहचान कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
दबा कर चेक करें असली चांदी पायल
चांदी की पायल को दांतों से हल्का सा दबा कर देखें। अगर चांदी की पायल दब जाती है तो इसका मतलब यह असली है। अगर दबाने पर भी चांदी की पायल ना दबे तो इसमें मिलावट हो सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैग्नेट से कर लें असली सिल्वर पायल चेक
अगर चांदी की पायल में लोहे की मिलावट की गई है तो वह तुरंत चुंबक से आकर्षित हो जाएगी। आप चुंबक से चांदी को चिपका कर देख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रंग नहीं छोड़ती है प्योर चांदी
असली चांदी की पहचान करनी है तो आप अपनी पायल को किसी पत्थर पर रगड़कर देख सकती हैं। अगर यह असली चांदी होगी तो किसी भी तरह का निशान नहीं दिखेगा। नकली चांदी तुरंत निशान छोड़ देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
925 निशान देखकर खरीदें चांदी
चांदी खरीदने से पहले आप 925 निशान देख सकती हैं जो कि 92.5% चांदी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फाइन सिल्वर में 999 की मुहर लगी होती है।
Image credits: social media
Hindi
चांदी पर रखें बर्फ का टुकड़ा
चांदी के ऊपर बर्फ का टुकड़ा रखेंगे तो कुछ ही देर में वो पिघल जाएगा। वहीं मिक्स चांदी में बर्फ का टुकड़ा देर तक नहीं पिघलता है।