आप ज्यादा हैवी साड़ी नहीं चुनना चाहती हैं तो हैवी साड़ी के बजाय पर्पल रंग की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी पहनें डिसमें गोटापट्टी या किरन बॉर्डर दिया है।
सिल्वर लाइनिंग वाली कटआउट बॉर्डर साड़ी आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज में पहन नई दुल्हन सी खूबसूरत लगेंगी।
फ्लोरल बॉर्डर से सजी पर्पल साड़ी में का साटन फैब्रिक इसे चमकीला बना रहा है। ऐसी साड़ियां आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगी।
जरी बॉर्डर से सजी गोटापट्टी साड़ियां आप हल्के फैब्रिक में चुनें। प्लेन साड़ी भी आपको शाही लुक देगी।
आप सिल्वर बॉर्डर से सजी पर्पल साड़ी को भी खास मौकों पर पहन खूब चमक सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।
आप पर्पल साड़ी में चौड़ा कटआउट बॉर्डर चुन खुद को राजसी लुक दे सकती हैं। साथ में बोटनेक ब्लाउज पहनें।
मां पार्वती के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, खूब मिलेगा नेम और फेम
ऑफिस में न्यूट्रल कलर पहन हो गई हैं बोर, तो पहनें ये 8 वाइब्रेंट सूट
Office में बनेंगी सबकी क्रश ! कॉपी करें Palak Tiwari सी 5 साड़ियां
मॉर्डन+अट्रैक्टिव लुक, Maha Shivartri पर पहनें 7 प्रिंटेड अनारकली सूट