सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Silver Payal पहन दिखें रॉयल
Hindi

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Silver Payal पहन दिखें रॉयल

सिल्वर पायल
Hindi

सिल्वर पायल

पायल हर महिला के पास होती है। शादी से पहले शादी के बाद पायल कभी पैरों से नहीं हटती है। आप भी पायल बदलने की सोच रही हैं तो वही घिसी पिटी डिजाइन की बजाय राजस्थानी सिल्वर पायल देखें।

Image credits: instagram
राजस्थानी सिल्वर पायल
Hindi

राजस्थानी सिल्वर पायल

मजबूत और खड़ी आइबॉल पर ये सिल्वर पायल डेलीवियर के लिए परपेक्ट है। यहां पर हुक की बजाय चेन ब्लॉक दी गई है। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। 6 हजार तक इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: instagram
लड़ी वाली सिल्वर पायल
Hindi

लड़ी वाली सिल्वर पायल

डबल चेन पर लड़ी पायल भड़कीला लुक देती है। नई-नई शादी हुई है तो इसे चुनना बनता है। यहां पर चांदी की लड़ी के बजाय छोटे-छोटे मोती लगे हैं जो खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन चांदी पायल

लहरिया पैटर्न पर ये चांदी की पायल हल्की होने के साथ हर रोज पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है। आप भी मल्टीकलर पसंद करती हैं तो इसे चुनें। सुनार की दुकान पर ऐसी सिल्वर पायल मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

सिल्वर पायल पगफूल डिजाइन

दुल्हनों के लिए एक से बढ़कर फैंसी पायल है। इन्ही में से एक है जोधपुरी पगफूल पायल। फोटो में तो ये डबल लेयर पर है इसे सिंपल डिजाइन में खरीदा जा सकता है। आजकल ये बहुत डिमांड में है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी फैंसी चांदी की पायल

ज्वेलरी संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो चेन-झालर वाली पायल जरूर ट्राई करें। ये फैशन स्टेटमेंट बनी हुआ है। राजस्थान में दुल्हनों को यही पायल दी जाती है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली चांदी पायल

लटकन वाली चांदी पायल मॉर्डन और एस्थेटिक लुक पैटर्न पर मिल जाएंगे। इसे मैरिड-अनमैरिड हर कोई ट्राई कर सकता है। आप सुनार की दुकान पर ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

नजाकत भरी चाल में लगेगा जोरदार तड़का, पैरों में सजाएं 7 Fancy फुटवियर

चमकीले बॉर्डर की 6 पर्पल साड़ियां पहन, चांदी सा चमक उठेगा गोरा बदन!

मां पार्वती के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, खूब मिलेगा नेम और फेम

ऑफिस में न्यूट्रल कलर पहन हो गई हैं बोर, तो पहनें ये 8 वाइब्रेंट सूट