₹50 में आधा मीटर कपड़ा, बनवाएं Confident+Chic कॉटन ब्लाउज
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बजट में कॉटन ब्लाउज डिजाइंस
कम बजट में स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश है? 30 रुपए, ₹50 से लेकर 100 रुपए मीटर कपड़ा लेकर नए डिजाइन के कॉटर ब्लाउज सिलवाएं! गर्मी के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड फ्लोरल हाफ ब्लाउज डिजाइन
प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्न में आपको ऐसे कई फैब्रिक मिल जाएंगे। 130 रुपए मीटर में प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा। आप सिर्फ आधा मीटर कपड़ा लेकर हाफ प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइनिंग प्रिंट हाफ ब्लाउज
नए पैटर्न में आप ऐसा वीनेक लाइनिंग प्रिंट हाफ ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे सूती फैब्रिक आप 65 रुपए में आधा मीटर लेकर लोकल टेलर से नया डिजाइन बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फूल-पत्ती प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज
कॉटन ब्लाउज हर लेडी के वार्डरोब का हिस्सा हैं। आप फूल-पत्ती प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक लेकर ऐसा स्टैंड कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के सस्ते स्टाइल आपको यूनिक बना देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
वाइट के अलावा आप रेड कलर का भी कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसपर वाइट प्रिंट है। 100 रुपए के अंडर में कॉटन फैब्रिक लेकर ऐसा वीनेक ब्लाउज कस्टमाइज करवाकर पहनें।
Image credits: social media
Hindi
मल्टी कलर प्रिंट वाइट ब्लाउज
आप कॉटन ब्लाउज में फुल वाइट रंग भी चुन सकती हैं। इस तरह के वाइट कॉटन फैब्रिक 50 रुपए मीटर की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज एकदम ऑफिशियल लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मोटिफ्स प्रिंट कॉटन ब्लाउज
काफी एलिगेंट पीच वाला कॉटन ब्लाउज चाहती हैं तो आप ऐसा मोटिफ्स प्रिंट कॉटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसा वीनेक रैप कॉटन ब्लाउज आपको सस्ते में महंगा स्टाइल देगा।