रूबीना दिलैक के स्टाइलिश पैंटसूट से इंस्पायर होकर ऑफिस में पाएं CEO जैसा लुक। सिंगल बटन, फ्लोरल प्रिंट से लेकर ओवरकोट स्टाइल तक, हर तरह के पैंटसूट के लिए टिप्स।
मिनिमल और एलिगेंट डिजाइन के साथ आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा सिंगल-बटन पैंट सूट चुनें। इसमें आप खिले हुए कलर चुनेंगी तो आपका रंग निखरा लगेगा। इसे 2500 की रेंज में ले सकती हैं।
स्ट्रेट-कट ट्राउजर और स्लीक फिनिश वाले पैंट सेट बिजनेस मीटिंग्स और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं। इसमें फैंसी स्टाइल के लिए आप डिफरेंट स्टाइल के बेल्ट भी ऐड कर सकती हैं।
मॉडर्न और यूनीक लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट बंदगला पैंट सूट चुन सकती हैं। पिंक कलर के पैंट सूट कॉकटेल पार्टीज या ऑफिस इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
हर गर्ल की अलमारी में ऐसा एक स्ट्रेट फिट ओवरकोट स्टाइल पैंट सूट जरूर होना चाहिए। रूबीना के जैसे मोनोक्रॉम पैटर्न ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेंगे।
आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा ब्लैक फ्लेयर्ड स्टाइल पैंट और ब्लेजर वियर कर सकती हैं। इसे बॉडी हगिंग स्टाइल में लेंगी तो स्लिम फिट लुक क्रिएट कर सकेंगी।
वाइट कलर हमेशा क्लासिक वाइब देगा है। आप ऑफिस के लिए आंख बंद करके वाइट ब्लेजर और ट्राउजर सेट चुन सकती हैं। इससे हमेशा ऑफिस में फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक मिलेगा।