20s गर्ल्स पाएं CEO Vibes! Office में पहनें रूबीना से पैंट-सूट
Other Lifestyle Feb 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रूबीना के स्टाइलिश पैंटसूट डिजाइंस
रूबीना दिलैक के स्टाइलिश पैंटसूट से इंस्पायर होकर ऑफिस में पाएं CEO जैसा लुक। सिंगल बटन, फ्लोरल प्रिंट से लेकर ओवरकोट स्टाइल तक, हर तरह के पैंटसूट के लिए टिप्स।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल-बटन पैंट सूट
मिनिमल और एलिगेंट डिजाइन के साथ आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा सिंगल-बटन पैंट सूट चुनें। इसमें आप खिले हुए कलर चुनेंगी तो आपका रंग निखरा लगेगा। इसे 2500 की रेंज में ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्लीक फिनिश पैंट सूट
स्ट्रेट-कट ट्राउजर और स्लीक फिनिश वाले पैंट सेट बिजनेस मीटिंग्स और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं। इसमें फैंसी स्टाइल के लिए आप डिफरेंट स्टाइल के बेल्ट भी ऐड कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट बंदगला पैंट सूट
मॉडर्न और यूनीक लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट बंदगला पैंट सूट चुन सकती हैं। पिंक कलर के पैंट सूट कॉकटेल पार्टीज या ऑफिस इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
Image credits: social media
Hindi
ओवरकोट स्टाइल पैंट सूट
हर गर्ल की अलमारी में ऐसा एक स्ट्रेट फिट ओवरकोट स्टाइल पैंट सूट जरूर होना चाहिए। रूबीना के जैसे मोनोक्रॉम पैटर्न ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लेयर्ड स्टाइल ब्लेजर सूट
आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा ब्लैक फ्लेयर्ड स्टाइल पैंट और ब्लेजर वियर कर सकती हैं। इसे बॉडी हगिंग स्टाइल में लेंगी तो स्लिम फिट लुक क्रिएट कर सकेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्लासिक वाइट पैंट सूट
वाइट कलर हमेशा क्लासिक वाइब देगा है। आप ऑफिस के लिए आंख बंद करके वाइट ब्लेजर और ट्राउजर सेट चुन सकती हैं। इससे हमेशा ऑफिस में फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक मिलेगा।