20s गर्ल्स पाएं CEO Vibes! Office में पहनें रूबीना से पैंट-सूट
Hindi

20s गर्ल्स पाएं CEO Vibes! Office में पहनें रूबीना से पैंट-सूट

रूबीना के स्टाइलिश पैंटसूट डिजाइंस
Hindi

रूबीना के स्टाइलिश पैंटसूट डिजाइंस

रूबीना दिलैक के स्टाइलिश पैंटसूट से इंस्पायर होकर ऑफिस में पाएं CEO जैसा लुक। सिंगल बटन, फ्लोरल प्रिंट से लेकर ओवरकोट स्टाइल तक, हर तरह के पैंटसूट के लिए टिप्स।

Image credits: instagram
सिंगल-बटन पैंट सूट
Hindi

सिंगल-बटन पैंट सूट

मिनिमल और एलिगेंट डिजाइन के साथ आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा सिंगल-बटन पैंट सूट चुनें। इसमें आप खिले हुए कलर चुनेंगी तो आपका रंग निखरा लगेगा। इसे 2500 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: social media
स्लीक फिनिश पैंट सूट
Hindi

स्लीक फिनिश पैंट सूट

स्ट्रेट-कट ट्राउजर और स्लीक फिनिश वाले पैंट सेट बिजनेस मीटिंग्स और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं। इसमें फैंसी स्टाइल के लिए आप डिफरेंट स्टाइल के बेल्ट भी ऐड कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट बंदगला पैंट सूट

मॉडर्न और यूनीक लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट बंदगला पैंट सूट चुन सकती हैं। पिंक कलर के पैंट सूट कॉकटेल पार्टीज या ऑफिस इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओवरकोट स्टाइल पैंट सूट

हर गर्ल की अलमारी में ऐसा एक स्ट्रेट फिट ओवरकोट स्टाइल पैंट सूट जरूर होना चाहिए। रूबीना के जैसे मोनोक्रॉम पैटर्न ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लेयर्ड स्टाइल ब्लेजर सूट

आप रूबीना दिलाइक की तरह ऐसा ब्लैक फ्लेयर्ड स्टाइल पैंट और ब्लेजर वियर कर सकती हैं। इसे बॉडी हगिंग स्टाइल में लेंगी तो स्लिम फिट लुक क्रिएट कर सकेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक वाइट पैंट सूट

वाइट कलर हमेशा क्लासिक वाइब देगा है। आप ऑफिस के लिए आंख बंद करके वाइट ब्लेजर और ट्राउजर सेट चुन सकती हैं। इससे हमेशा ऑफिस में फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक मिलेगा। 

Image credits: Our own

Office में दिखेंगी खानदानी अमीर ! 5gm Gold Necklace से बढ़ाएं शान

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Silver Payal पहन दिखें रॉयल

नजाकत भरी चाल में लगेगा जोरदार तड़का, पैरों में सजाएं 7 Fancy फुटवियर

चमकीले बॉर्डर की 6 पर्पल साड़ियां पहन, चांदी सा चमक उठेगा गोरा बदन!