रणबीर कपूर ने इसमें बंद गले का ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है, जो कि काफी क्लासी लग रहा है। ऐसे कुर्ते आप पूजा से लेकर किसी वेंडिंग के लिए री-क्रिएट कर सकती हैं।
रणबीर कपूर ने इसमें लुंगी स्टाइल पैंट और ब्लू अचकन पहनी है, जो कि काफी स्टाइलिश लग रही है। ऐसे कुर्तों को आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इस फोटो में रणबीर कपूर मरून कुर्ते और कोट में दिखाई दे रहे हैं, जो की काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसे आप 1500 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।
रणबीर कपूर इसमें ब्लैक शार्ट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। ऐसे कुर्तों को आप किसी भी पार्टी में पहन सकते हैं। इन्हें आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।
इसमें आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर ने ब्लू कुर्ते के साथ हॉफ कोटी पहनी है। ऐसे कुर्तों को आप जरूर कॉपी करें। इसमें आप काफी हैंडसम लगेंगे।