हसबैंड बनेंगे परवाने, हुस्न खिला देंगे 7 Thread Work Blouse
Hindi

हसबैंड बनेंगे परवाने, हुस्न खिला देंगे 7 Thread Work Blouse

7 थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

7 थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

शादी हो या पार्टी, ये 7 थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद। जरदोजी से लेकर कश्मीरी कढ़ाई तक, हर स्टाइल के लिए कुछ खास!

Image credits: social media
आरी वर्क थ्रेड ब्लाउज
Hindi

आरी वर्क थ्रेड ब्लाउज

ज़रदोज़ी थ्रेड वर्क ब्लाउज इसमें गोल्ड और सिल्वर धागों से हेवी एम्ब्रॉयडरी होती है। ब्राइडल साड़ी या पार्टी-वियर लहंगों के साथ बेस्ट लगता है।

Image credits: social media
मल्टीकलर थ्रेड वर्क ब्लाउज
Hindi

मल्टीकलर थ्रेड वर्क ब्लाउज

कलरफुल थ्रेड्स से ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। सिल्क, बनारसी और कॉटन साड़ियों के साथ ऐसे फुल स्लीव थ्रेड वर्क ब्लाउज बेस्ट लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल थ्रेड वर्क ब्लाउज

फ्लोरल मोटिफ्स जैसे पत्तियों की डिजाइन वाले भी आप चुन सकती हैं। कांजीवरम और पाटोला साड़ियों के लिए ऐसे फ्लोरल थ्रेड वर्क ब्लाउज परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: social media
Hindi

जरदोजी थ्रेड वर्क ब्लाउज

जरदोजी थ्रेड वर्क ब्लाउज में आप गोल्ड और सिल्वर धागों से की गई हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले पैटर्न चुन सकती हैं। ब्राइडल साड़ी या पार्टी-वियर लहंगों के साथ ऐसा पीस बेस्ट लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

कश्मीरी थ्रेड वर्क ब्लाउज

इस तरह के कश्मीरी थ्रेड वर्क ब्लाउज में फ्लोरल और पश्मीना स्टाइल कढ़ाई होती है। विंटर वियर के लिए बेहतरीन और रॉयल लुक देता है। साथ ये एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी सितारा थ्रेड वर्क ब्लाउज

हैवी और ग्रेसफुल लुक के लिए ऐसे हैवी सितारा थ्रेड वर्क ब्लाउज परफेक्ट है। कॉटन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ इसे पेयर किया जाता है। साथ ही इसे पहनकर आप एकदम रॉयल लगेंगी। 

Image credits: instagram

छोटे बालों की गर्ल्स भी लगेंगी सलोनी, चुनें Saina Nehwal से 6 सूट

₹50 में आधा मीटर कपड़ा, बनवाएं Confident+Chic कॉटन ब्लाउज

आलिया भट्ट के पति का लुक करें कॉपी, पहनें Ranbir Kapoor से 5 कर्ते

20s गर्ल्स पाएं CEO Vibes! Office में पहनें रूबीना से पैंट-सूट