शादी हो या पार्टी, ये 7 थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद। जरदोजी से लेकर कश्मीरी कढ़ाई तक, हर स्टाइल के लिए कुछ खास!
ज़रदोज़ी थ्रेड वर्क ब्लाउज इसमें गोल्ड और सिल्वर धागों से हेवी एम्ब्रॉयडरी होती है। ब्राइडल साड़ी या पार्टी-वियर लहंगों के साथ बेस्ट लगता है।
कलरफुल थ्रेड्स से ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। सिल्क, बनारसी और कॉटन साड़ियों के साथ ऐसे फुल स्लीव थ्रेड वर्क ब्लाउज बेस्ट लगते हैं।
फ्लोरल मोटिफ्स जैसे पत्तियों की डिजाइन वाले भी आप चुन सकती हैं। कांजीवरम और पाटोला साड़ियों के लिए ऐसे फ्लोरल थ्रेड वर्क ब्लाउज परफेक्ट चॉइस हैं।
जरदोजी थ्रेड वर्क ब्लाउज में आप गोल्ड और सिल्वर धागों से की गई हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले पैटर्न चुन सकती हैं। ब्राइडल साड़ी या पार्टी-वियर लहंगों के साथ ऐसा पीस बेस्ट लगेगा।
इस तरह के कश्मीरी थ्रेड वर्क ब्लाउज में फ्लोरल और पश्मीना स्टाइल कढ़ाई होती है। विंटर वियर के लिए बेहतरीन और रॉयल लुक देता है। साथ ये एवरग्रीन फैशन में रहते हैं।
हैवी और ग्रेसफुल लुक के लिए ऐसे हैवी सितारा थ्रेड वर्क ब्लाउज परफेक्ट है। कॉटन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ इसे पेयर किया जाता है। साथ ही इसे पहनकर आप एकदम रॉयल लगेंगी।